राजगढ़, प्रदेश के विकास एवं भांजे भांजीओ के समृद्धि के लिए मामा की जीत जरूरी है


राजगढ़ जिले को आने वाले 5 सालों में आदर्श जिला बुलाना है था मैं वादा करता हूं,,, अबकी बार राजगढ़ की पांचों पार,,,,
राजगढ़ जिले में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए प्रदेश से पधारे माननीय जननायक लाल ले मुख्यमंत्री जन जन के मामा शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ में मध्य पर सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के संबंध विकास के लिए भाजपा जरूरी है मध्य प्रदेश के सभी भांजा भांजी ओं के विकास के लिए मामा जरूरी है मैंने हमेशा जनता का साथ दिया है जनता का कल्याण किया है कांग्रेस के लोगों के पास विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है झूठे विज्ञापन चला रहे हैं और टीवी पर सरकार को बदनाम कर रहे हैं 60 साल की कांग्रेस के पास विकास के नाम पर कोई मुद्दा नहीं है मैंने मध्य प्रदेश में विकास के आयाम खोलें तो कांग्रेस को गुस्सा आता है मैंने राजगढ़ में मोहनपुरा डैम कुंडालिया डैम सौगात दी तो काग्रेस को गुस्सा आता है भाइयों आने वाले दिनों में राजगढ़ जिले की 1 इंची भूमि भी बिना पानी के नहीं रहने दूंगा मैं बच्चों को बड़े-बड़े इंजीनियर कॉलेज कालेजों में भर्ती करवा रहा हूं और बहन का दर्द मैं समझ रहा हूं और बेटी को लाल जी बना रहा हूं तो कांग्रेस को गुस्सा आता है और तो और मैं बूढ़े मां बाप को तीर्थ यात्रा कर आ रहा हूं अभी कांग्रेस से गुस्सा आता है मैंने मध्य प्रदेश की गरीबी को हटाने का संकल्प लेता हूं तो कांग्रेस को गुस्सा आता है मैं गरीब लोगों के बिजली के बिल माफ करता हूं तो कांग्रेसो गुस्सा आता है दिन-रात कांग्रेसियों चिंता लगी रहती है कि मध्य प्रदेश से मामा कब जाएगा सपने में भी उनको मामा दिखाई देते हैं शिवराज को गाली देते हैं जनता शिव रात को प्यार करती है और इनको गुस्सा आता है मुझे बताओ इनको गुस्सा आता है भैया मैं क्या करूं मेरा तो काम ही है सब की सेवा करना मैं नारायण सिंह पवार की विधानसभा में 1500 करोड़ों की परियोजना स्वीकृत कराकर कराई तो कांग्रेस को गुस्सा आता है पांचों विधानसभा जीतने का संकल्प आज शिवराज सिंह जी के समक्ष जनता ने लिया कार्यकर्ताओं ने लिया भाजपा दिखाओ मध्य प्रदेश और राजगढ़ को विकसित बनाने में हम सबका साथ जरूरी है, इस दौरान भाजपा के सभी उमीदवार साथ मे विधायक नारायण सिंह पवार ,अमरसिंह यादव, हजारीलाल दागीं, कुवर कोठर, राजवर्धन सिंह सांसद रोडमल नागर पूर्व विधायक मोहन शर्मा पूर्व विधायक वीर सिंह पवार भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा निगम उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा सभी मोर्चे सभी मोर्चे के सभी मोर्चे पर के जिला अध्यक्ष सभी मोर्चे के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता गण,