तरक्की और तालीम में सब साथ चलें – शाहनवाज हुसैन….




इन्दौर, पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने आज बड़वाली चौकी पर नौशाद मंसूरी के निवास पर मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों से चर्चा में कहा कि तरक्की और तालीम में अब मुस्लिम समाज भी पीछे नहीं है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बना है…. शिवराज जी जैसा जन सुलभ मुख्यमंत्री कभी कांग्रेस के राज में हो ही नहीं सकता राजा महाराजा कहां आम जनता से मिलते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने समाज के गरीब वर्ग के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है मोदी जी और शिवराज की सरकार इस बात का उदाहरण है कि सबको तरक्की और तालीम में बराबर हिस्सेदारी मिली है। आकाश विजयवर्गी युवा भाजपा उम्मीदवार है जिसके अंदर समाज के लिए कुछ कर गुजरने की क्षमता और सोच है…. तरक्की की दौड़ में हम सबको तेजी से आगे बढ़ना है तो सबको मिलकर साथ चलना है। समाज को बांटने की राजनीति सदैव कांग्रेस ने की है समाज को छिन्न भिन्न करके अपने वोट बैंक बना कर काम करने की मानसिकता से अब मुस्लिम समाज परिचित हो चुका है अब भारत का मुसलमान आगे बढ़ना चाहता है। अब मुस्लिम वोट बैंक नहीं एक शिक्षित समाज में तब्दील हो रहा है जो अपना भला बुरा और अच्छा देखना जानता है। इस अवसर पर बड़वाली चौकी में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन उपस्थित थे मुख्य रूप से अनुसार मंसूरी नासिर शाह मंजूर अहमद वसीम खान फारुक राइन समीर बा इसरार खान शादी लायक मुबारिक अंसारी बबलू भाई अरशद भाई शाकिर भाई साकिब भाई रेहान चौधरी मोनू पठान आदि ने स्वागत किया।