भाजपा के नेतृत्व में देश और प्रदेश आगे बढ रहा है : नकवी



केंद्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी आज मंदसौर में पार्टी प्रत्याशी श्री यशपाल सिंह सिसौदिया की नामांकन रैली में शामिल हुए। पं. दीनदयाल उपाध्याय उद्यान से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में श्री सिसौदिया नामांकन दाखिल करने अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे। नामांकन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस देश में कांग्रेस के नेताओं में प्रधानमंत्री बनने की होड़ लगी है लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। उसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस नेता श्री कमलनाथ, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और श्री दिग्विजय सिंह सभी नेता मुख्यमंत्री बनने की दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने बीते 10 वर्षो में इस क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए है। विकास का यह क्रम और आगे बढे, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता प्राणपण के साथ विजय की ओर आगे बढे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री अजयसिंह चौहान, श्री महेन्द्र चौरडिया, श्री प्रहलाद बंधवा सहित बडी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।