होशंगाबाद। देश की जनता ने दो हजार चौदह में देश के प्रधानमंत्री के रूप में एक जननायक व जनसेवक जो सिर्फ और सिर्फ अपने भारत देश की समृद्धि व विकास की सोच से काम कर रहा हो ऐसे राष्ट्र भक्त श्री नरेन्द्र मोदी के बारे में कांग्रेस जिन शब्दों का उपयोग करती है वह उसकी मानसिकता की कार्यशैली को दर्शाता है। विगत चार वर्षो में देश हित में केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए हर फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया है जिसे देश व प्रदेश की जनता भली-भांति जानती है। आने वाले समय में देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का दर्जा भी अपने जनमत से नही देगी। यह बात होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा के नामांकन फार्म दाखिल करने के उपरांत उपभोक्ता भण्डार इतवारा बाजार में एक विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा कि हम भी विपक्ष में बैठते थे जहां देश हित का मुद्दा आता था वहां श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी अपनी पूरी पार्टी के साथ उस समय सत्ता में रही कांग्रेस को समर्थन करते थे। आज वहीं कांग्रेस देश की जनता व प्रदेश की जनता को श्री मोदी व श्री शिवराज के किए गए जनकल्याण व लोककल्याण के कार्यो पर अनर्गल आरोप लगा रही है। जितने कार्य कांग्रेस ने अपने साठ साल के कार्यकाल में नही किए वहीं देश में श्रद्धेय अटल जी की सरकार ने एवं श्री नरेन्द्र भाई मोदी की सरकार ने देश हित में साकार कर दिए। होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि मैंने हमेशा चुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता के जनमत से जीता है। पांचवी बार भी विधानसभा क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं के आर्शीवाद से चुनाव मैदान में उपस्थित हूॅ। मेरा चुनाव विधानसभा क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ता लड़ता है। मुझे जब जब भी मौका मिला तब तब मैंने क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नही आने दी और यह सिलसिला आप लोगों के जनमत के आर्शीवाद से कायम रहेगा। यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे नामांकन दाखिल में सुश्री उमा भारती का आर्शीवाद मिला है। आम सभा में इटारसी होशंगाबाद से आए हजारों कार्यकर्ता एवं पार्टी जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री पीयूष शर्मा, श्रीमति माया नारोलिया, श्री विश्वनाथ सिंघल, इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सुधा अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमति संगीता सोलंकी, मंडी अध्यक्ष श्रीमति जानकी मीना, डॉ. राजेश शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री श्री सुधीर तिवारी, श्री हंस राय, जिला कोषाध्यक्ष श्री सुनील राठौर, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रसन्ना हर्णे, जिला मंत्री श्री कल्पेश अग्रवाल, श्री विवेक गौर, नगर मंडल अध्यक्ष श्री मनोहर बडानी, डॉ. नीरज जैन सहित इटारसी होशंगाबाद के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश तिवारी ने किया एवं आभार मंडल अध्यक्ष श्री मनोहर बडानी ने माना।