नगर भाजपा के सभी छः प्रत्याशियों ने प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनयजी सहस्त्रबुद्धे की उपस्थिति में भरा नामांकन



राजबाड़ा पर भाजपा के झंडे लिये हुए कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ा
इंदौर, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, महामंत्री मुकेशसिंह राजावत,गणेश गोयल,घनश्याम शेर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी छः प्रत्याशियों क्षेत्र कं्र 1 से सुदर्शन गुप्ता, क्षेत्र कं्र 2 से रमेश मेंदोला, क्षेत्र कं्र 3 आकाश विजयवर्गीय, क्षेत्र कं्र 4 श्रीमती मालिनी गौड, क्षे कं्र 5 महेन्द्र हार्डिया और राऊ से मधु वर्मा ने आज कलेक्टर कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनयजी सहस्त्रबुद्धे की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों से समर्थकों के साथ राजवाड़ा पर पहुंचे यहां पर मां अहिल्या के चरणों में सिर नवाकर माल्यार्पण करने के बाद जुलूस के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी श्री विनयजी सहस्त्रबुद्धे ने राजबाड़ा पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले चुनाव में कौन मुख्यमंत्री बनेगा, कौन विधायक यह तय हो जायेगा। आपने कहा कि चुनाव को देखते हुए सारी ताकत लगाकर हमारे सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीताना है। यह चुनाव फैसला करेगा की विकास सही है या वोट की राजनीति करने वाले। विपक्षी दलों की कोई भूमिका नहीं है सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करना ही उनका उद्देश्य है। हम सभी को तय करना है की 2003 के अंधकार युग में जाना है या आज के विकासशील युग में रहना है। उस समय जनता ने गड्ढों में सड़क देखी है। यह चुनाव फैसला करेगा कि क्या हम राजा महाराजा के साथ जाएंगे या गरीब जनता की सेवा करने वाले सेवक के साथ। हम सभी को मिलकर 28 तारीख को होने वाले चुनाव में एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ हमारे सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत के साथ जिताने का लक्ष्य लेना है, हम सब कार्यकर्ता इसके निर्णायक रहेंगे। भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण नेमा ने विश्वास दिलाया कि हम इंदौर की सभी सीटों पर भारी बहुमत के साथ विजय हासिल करेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी। आपने कहा कि विनयजी भाई साहब आज हमारे बीच में मा. मोदीजी व अमितजी शाह के प्रतिनिधि के रूप में इस नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। श्री सहस्त्रबुद्धेजी राजवाड़ा से प्रत्याशियों के साथ में कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे और नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक प्रत्याशियों के साथ ही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, शंकर लालवानी, उमेश शर्मा, जेपी मूलचंदानी, बालकृष्ण अरोरा, कैलाश शर्मा, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल वाघेला, नानूराम कुमावत, अभिषेक बबलू शर्मा, हरप्रीतसिंह बक्षी, आलोक दुबे, सुमित मिश्रा, सोनू राठौर, श्रीमती सविता अखंड, सुश्री श्रेष्ठा जोशी, मुद्रा शास्त्री, दिव्या गुप्ता, रचना गुप्ता, श्रीमती आशा विजयवर्गीय, श्रीमती गायत्री गोगड़े, श्रीमती पद्मा भोजे, श्रीमती ज्योति तोमर, श्रीमती श्रद्धा दुबे, सविता पटेल, प्रकाश राठौर, मनस्वी पाटीदार, राजेश शिरोडकर, मंजूर एहमद, वासुदेव पाटीदार, सहित हजारों की संख्या में पूरे समय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे। राजबाड़ा से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक पूरा क्षेत्र भाजपामय हो गया था। मंच का संचालन नगर उपाध्यक्ष श्री कमल वाघेला ने किया।