ढोल-ढमाकों व आदिवासी नृत्य करते हुए बड़ी संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ता
चहुंमुखी विकास के लिए फिर खिलाएं भाजपा का कमल – मंत्री सुरेश प्रभु
विकास किया है और विकास करेंगे, आपका साथ चाहिए – देवेन्द्र वर्मा
खंडवा। विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव का ट्रेलर है। सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए इस चुनावी मैदान में उतरकर लोकप्रिय उम्मीदवार देवेन्द्र वर्मा को जीता कर मध्यप्रदेश में कमल खिलाने में फिर सहयोग प्रदान करें। भाजपा कार्यकाल में मध्यप्रदेश का कायाकल्प हुआ है और चहुंमुखी विकास के साथ सड़क, बिजली और पानी की समस्या का निदान होकर आज प्रदेश विकसित प्रदेश की श्रेणी में गिना जा रहा है। कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश की दशा काफी बिगड़ चुकी थी, सड़क, बिजली, पानी ये तीनों मूलभूत सुविधा से प्रदेश की जनता वंचित हो चुकी थी। कम समय में ही भाजपा सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सभी के सहयोग से इन समस्याओं का निराकरण जनता को सौगात दी है। यह बात भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा के समर्थन में नामांकन रैली में शामिल होने आए केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने नगर निगम चौराहे पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। श्री प्रभु ने कहा कि प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में जहां कई जनहितकारी योजनाएं चल रही हे जिसका लाभ प्रदेशवासियों को प्राप्त हो रहा है वहीं केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता व गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई जिसका लाभ देश की जनता उठा रही है। आवास योजना के माध्यम से आवासहीनों को ढाई लाख रूपए, मात्र 11 रूपए में 2 लाख रूपए का बीमा, आयुष्मान योजना जिसके माध्यम से हर गरीब की बीमारी का पैसा सरकार देगी। पांच लाख रूपए तक की सहायता इस योजना के तहत दी जा रही है। आप सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि चौथी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार स्थापित कर खंडवा से योग्य उम्मीदवार देवेन्द्र वर्मा को फिर से विधायक बनाकर शहर को विकास कार्यो के माध्यम से विकसित करने में आप सभी कार्यकर्ता चुनावी कार्य में जुट जाए। नामांकन रैली को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर फिर विश्वास करते हुए इस बार भी उम्मीदवार बनाया है। आप सभी वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि जिला मुख्यालय खंडवा में काफी विकास कार्य हुए लेकिन अभी और भी विकास कराना बाकी है। अत: आप सभी का आशीर्वाद इस चुनाव में मुझे प्राप्त हो, सभी इस चुनावी समर में उतरकर देवेन्द्र वर्मा बनकर कमल का फूल खिलाएं। ताकि अबकी बार 200 पार के संकल्प को पूर्ण करते हुए लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में चौथी बार हमारी सरकार बने जिससे यह प्रदेश देश का नंबर वन प्रदेश बनकर पूर्णत: विकसित हो। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन खंडवा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी विधायक देवेन्द्र वर्मा के समर्थन में पूर्व रेल मंत्री एवं वर्तमान में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु खंडवा पधारे और विधायक देवेन्द्र वर्मा के नामांकन पत्र भरते समय वे स्वयं शामिल हुए। साथ ही नामांकन रैली में भी उत्साह के साथ शामिल होकर कार्यकर्ताओं का स्वागत स्वीकार किया। नामांकन रैली में बैंडबाजे के साथ हाथों में झंडा लिए कार्यकर्ताओं के साथ बुरहानपुर की आकर्षक लेजीम पार्टी और आदिवासी वेशभूषा में ढोल-ढमाकों के साथ आदिवासी महिला-पुरूष भी शामिल हुए। पूरे रास्ते भर शानदार नृत्य करते हुए सब चल रहे थे। नगर निगम से निकली यह रैली इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय पर समाप्त हुई। पूरे रास्ते भर शहर के नागरिकों ने मंत्री सुरेश प्रभु के साथ लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र वर्मा का पुष्पमाला पहनाते हुए पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। विशाल नामांकन रैली में केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, वरिष्ठ नेता राजेश डोंगरे, पुरूषोत्तम शर्मा, कैलाश पाटीदार, महापौर सुभाष कोठारी, महामंत्री दिनेश पालीवाल, मीडिया प्रभारी सुनील जैन, नगराध्यक्ष धर्मेन्द्र बजाज, ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश साद, ममता बोरसे, प्रमिला ऐतालकर, त्रिलोक यादव, अरूण सिंह मुन्ना, भगवानदास आरतानी, नंदन करोड़ी, कमल वर्मा, मोहन गंगराड़े, दीना पवार, पन्नालाल गुप्ता, रामगोपाल शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, जगदीश पटेल, जीवन डिंडोरे, कैलाश राठौर, अमर यादव, मंगल यादव, सेवादास पटेल, रियाज मार्शल, फाजिल पटेल, ममता बोरसे, संगीता चौहान, प्रियंका दीवान, सागर आरतानी, सिद्धार्थ जायसवाल, सुधांशु जैन, भानु पटेल, रोहित मिश्रा, रितेश कपूर सहित बड़ी संख्या में खंडवा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता रैली शामिल हुए।