रामलाल ने हजारों समर्थकों के साथ भरा नामांकन



अनूपपुर, भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी रामलाल रौतेल ने शुक्रवार के दिन हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया ऐतिहासिक भीड़ के साथ रामलाल का हुजूम जब शहर से निकला तो लोग देखते रह गए अनूपपुर इंदिरा तिराहा से रामलाल ने बाजे गाजे के साथ स्थानीय जनता से संपर्क करते हुए नामांकन दाखिल करने के लिए आगे बढ़ते रहे और उनके पीछे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए उनका साथ कदम से कदम मिलाकर दे रहे थे नामांकन दाखिले में भारी भीड़ को देख कर भाजपा का मनोबल निश्चित तौर पर मजबूत हुआ है अनूपपुर विधानसभा के कोने कोने से कार्यकर्ताओं का जत्था नामांकन दाखिल करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है नामांकन दाखिल करने में भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य अनूपपुर विधानसभा प्रभारी अशोक लाल भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश द्विवेदी रामदास जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह विधानसभा मीडिया प्रभारी दिवाकर विश्वकर्मा आईटी सेल प्रभारी सर्वेश पांडे के अलावा समस्त मंडल अध्यक्ष तथा जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे नामांकन दाखिल करने के उपरांत आम सभा को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल रौतेल ने सभी से चुनाव में मदद करने की अपील की उन्होंने कहा की जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें विधायक चुना था हमने सरकार और जनता के अनुरूप समाज के अंदर कार्य करने का प्रयास किया और आगे भी हम समाज के लिए बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए चुनाव में कड़ी मेहनत करने को कहा जिससे इस बार 200 के लक्ष्य को पर किया जा सके