विकास किया है विकास करेंगे इसी लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरी श्रीमती वर्मा



नामांकन रैली के दौरान नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत
धार। भारतीय जनता पार्टी धार विधानसभा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने धार विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लेते हुए अपना नामांकन पत्र जन आशीर्वाद रैली के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश किया l नामांकन अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनंत अग्रवाल, प्रभु राठौड़, दिलीप पटोदिया, राजीव यादव उपस्थित थे। जन आशीर्वाद रैली नगर भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर हटवाड़ा से पिपली बाजार, आनंद चौपाटी ,जवाहर मार्ग, धानमंडी चौराहा, पिंजारवाडी ,मोहन टॉकीज चौराहा से लाल बाग में सभा मैं परिवर्तित हुई।रैली के दौरान नगर में जगह-जगह पुष्पमालाओं से व पुष्प वर्षा कर भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा ने कहा कि भाजपा ने विकास कार्य कराया है। गांव-गांव में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की योजनाओं का लोगों को लाभ मिला। इन सब को लेकर सभी कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचा और भाजपा पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं से आह्वान करें।भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य विकास ही मूल मंत्र है
आप सभी कार्यकर्ता आज संकल्प ले कि अपने बूथ को जीतकर कमल रूपी बटन दबाकर इस बार भी विधानसभा में कमल खिलाएंगें और पुन: चौथी बार भाजपा की सरकार बनाना है । नामांकन रैली अवसर पर भाजपा पदाधिकारी उमेश गुप्ता, डॉ शरद विजयवर्गीय,कन्हैया यादव, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,दीपक शर्मा,धार नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा, कालीचरण सोनवानिया, अजय फकीरा, नरेश राजपुरोहित, प्रकाश जैन,कल्याण पटेल, संजय वैष्णव, देवेंद्र पटेल, श्रीमती ममता जोशी, शैलेश यादव, भगवान दास मालवीय, विनीत मंडलोई, अमित पाटीदार, राजेश पटेल, सनी रिन, कुसुम सोलंकी विनीता जोशी, अनीता बोरासी, सीमा सोनी, लक्ष्मी बाई नरोले,सोनू ठाकुर,रिमा राठौर,प्रज्ञा ठाकुर, अल्पना जोशी, राजेश हारोड़, देवेंद्र रावल, मुन्ना लाल राठौर, नंदराम पहलवान, विजय गवली,दिनेश नायक, मनीष प्रधान, हुकुम लश्करी, राजेश सिसोदिया, रवि मेहता, कमल दुबे आकाश सोनी, जयराज देवड़ा, शिव पटेल ,हीरा मौर्य, आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।