मंदिरों में दर्शन व गुरुद्वारे में अरदास के बाद भव्य जुलूस के साथ विधानसभा 4 की प्रत्याशी श्रीमती गौड़ ने किया नामांकन दाखिल ।



जुलूस मार्ग की सफाई के लिए कटाई 5 हजार की कचरा संग्रहण की रसीद ।
विधानसभा 4 में 100 से अधिक जगह हुई आतिशबाज़ी ।
सिंधी समाज ने भरी जमानत राशि ।
इंदौर – विधानसभा 4 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने आज अपना नामांकन दाखिल किया , नामांकन भरने के पूर्व श्रीमती गौड़ ने अपने घर पर प्रतिदिन के अनुसार पूजा अर्चना की उसके पश्चात वे खजराना गणेश मंदिर पहुँची जहाँ उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन किये । यहां से श्रीमती गौड़ यशवंत रोड स्थित इमली साहब गुरुद्वारे पहुँची जहाँ उन्होंने अरदास की , इस दौरान गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष रिंकू भाटिया जी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे यहाँ से श्रीमती गौड़ जयरामपुर कालोनी स्थित प्रेम आश्रम पहुँची व दर्शन कर संतो से आशीर्वाद लिया इस दौरान बड़ी संख्या में सिंधी समाजजन मौजूद थे, नामांकन जुलूस के पूर्व श्रीमती मालिनी गौड़ ने जुलूस मार्ग के लिये कचरा शुल्क संग्रहण राशि के लिए 5 हजार की रसीद भी कटाई , उल्लेखनीय है कि श्रीमती गौड़ द्वारा पूर्व में भी अपने आयोजनों के लिए उक्त रसीदे कटवाई है जो एक मिसाल है
मालिनी गौड़ जी का जुलुस आज उनके कार्यालय लोधीपुरा से प्रारंभ हुआ जो नरसिंह बाजार, साटा बाजार, बर्तन बाजार से पिपली बाजार होते हुए राजवाड़ा पहुँचा जहां उन्होंने माँ अहिल्या को माल्यर्पण किया उसके पश्चात जुलूस कलेक्टेट पहुँचा । जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया । पूरे जुलूस मार्ग पर सेकड़ो जगह उनका रहवासियो व व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया ।
साथ ही पूरी विधानसभा में 100 से अधिक जगह आतिशबाज़ी की गई ।
पुत्र एकलव्य बने सारथी
श्रीमती गौड़ जब लोधीपुरा से जीप में अभिवादन करते हुए सवार हुई तो उनके पुत्र एकलव्य सिंह गौड़ ने जीप का स्टेरिंग संभाल लिया व पूरे समय उनके सारथी बने रहे ।

सिंधी समाज ने भरी जमानत राशि
शिक्षा मंत्री रहे ब्रह्मलीन लक्ष्मणसिंह गौड़ जी के समय से सिंधी समाज जमानत राशि भरता रहा है आज भी समाज द्वारा मालिनी गौड़ जी की 10 हजार की जमानत राशि जमा कराई । इस मौके पर श्यामलाल राजदेव जसबीर सिंह गांधी मौजूद थे । श्रीमती गौड़ जब नामांकन भरने खुली जीप में सवार हुई तब सर्वश्री राजदेव, गांधी, अशोक डागा, गिरधारीलाल शर्मा , शंकर यादव, प्रीतम लूथरा व महेश कुकरेजा भी जीप में मौजूद थे, साथ ही विधानसभा 4 के सभी भाजपा पार्षद, सहित हजारो की संख्या में कार्यकर्ता, समाजजन व विशिष्टजन मौजूद थे