सतना, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी शुक्रवार सतना के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिला कराने सतना पहुंचे यहां स्थानीय हवाई अड्डे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात श्री प्रधान सतना शहर के सुभाष पार्क से पार्टी प्रत्याशियों की नामांकन दाखिले को निकलने वाली रैली में शामिल हुए नामांकन दाखिला रैली को स्थानी सुभाष पार्क में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने (अबकी बार 200 पार )का नारा दिया है यह तभी साकार होगा जब आप सभी कार्यकर्ता जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों को जीताकर भोपाल भेजेंगे उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विकास और सुशासन के कार्य में लगी है । कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि जिन लोगों ने मध्य प्रदेश को पिछड़ा और बीमारू बनाकर कर रखा था उन्हें फिर से एक बार सबक सिखाने का समय है श्री प्रधान ने कांग्रेश पर प्रहार करते हुए कहा कि राजा महाराजा और उद्योगपतियों की पार्टी जिसने मध्य प्रदेश के विकास को रोका था उन्हें धूल चटाने का मौका आप सभी भाजपा कार्यकर्ता साथियों के पास है श्री प्रधान ने कहा कि अबकी बार मध्य प्रदेश में 200 पार सीटे भाजपा जीतेगी भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार विकास और लोक कल्याण की अनेकों योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया है मध्य प्रदेश के विकास सतना जिले के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को जितना आवश्यक है उन्होंने कहा कि अगली बार मैं जब लोकसभा के चुनाव में आऊं तो आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी के दम पर भारतीय जनता पार्टी के सभी साथ विधायक वहां मौजूद हो।
कार्यक्रम को जिले के सांसद श्री गणेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के बीच पार्टी के मध्य प्रदेश चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री धर्मेंद्र प्रधान जी हैं इन्होंने गरीबों को उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर बांटकर उनके जीवन में खुशियां लाने का काम किया है गौरव के क्षणों पर हम सभी कार्यकर्ता आपका अभिनंदन करते हैं और सभी सातों विधानसभा सीटों में भाजपा को जिताने के लिए संकल्पित रैली को पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि सतना जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा का कमल खिलाना है सभी सातों विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशियों को विजय दिलाना है उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर हम सभी के बीच केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री धर्मेंद्र प्रधान जी पधारे हैं उनका सतना जिले की धरती में जोरदार अभिनंदन और स्वागत है उन्होंने कहा भगवान राम की तपोभूमि सतना में हम मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी आदरणीय प्रधान जी का स्वागत वंदन करते हैं।
नामांकन दाखिले की रैली सतना शहर के सुभाष पार्क से होते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची जहां प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया इस अवसर पर सतना विधान सभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्री शंकरलाल तिवारी ,अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार श्री रामखेलावन पटेल ,चित्रकूट क्षेत्र से उम्मीदवार श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार ,नागौद विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार श्री नागेंद्र सिंह ,रैगांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार श्री जुगल किशोर बागरी ,मैहर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार श्री नारायण त्रिपाठी जी समेत बड़ी तादात में पार्टी कार्यकर्ता आम जनमानस मौजूद रहे ।