राजभवन में हुआ दीपावली मिलन समारोह



राजभवन में आज दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आमजनों से भेंट की और दीपावली की बधाईयों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री डी. डी. अग्रवाल और राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

राज्यपाल श्रीमती पटेल से दीपावली की बधाईयों का आदन-प्रदान करने आने वालों में गुजराती समाज का प्रतिनिधि-मंडल, गायत्री परिवार के सदस्य, भोपाल जेल के कैदी, द्रोणाचार्य थल सेना केन्द्र के सैनिक, रोज सोसायटी के सदस्य, विभिन्न महिला संगठन, राजभवन द्वारा गोद लिये गये टीबी पीड़ित रोगियों के माता-पिता, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं और नन्हें-मुन्ने बच्चे तथा राजभवन सचिवालय के कर्मचारियों के परिवारजन शामिल रहे।