प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की अगुवाई मे निकलेगी नामांकन की रैली
जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर जिले के सभी आठों प्रत्याशी विधानसभा चुनाव हेतु आज शुक्रवार 9 नवम्बर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।भाजपा के सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रो से रैली के साथ दोपहर 12बजे सिविक सेंटर स्थित वन्देमातरम चौक पहुचेंगे जहाँ से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री राकेश सिंह की अगुआई में एवं वरिष्ठजनों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट पहुँच कर नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा नगर अध्यक्ष श्री जी एस ठाकुर ने बताया की उत्तर विधानसभा से श्री शरद जैन, पुर्व विधानसभा से श्री अंचल सोनकर, केंट से श्री अशोक रोहाणी, पश्चिम से श्री हरेन्द्र्जीत सिंह बब्बू, पाटन से श्री अजय विश्नोई, पनागर से श्री सुशील तिवारी इन्दु, बरगी से श्रीमती प्रतिभा सिंह, सिहोरा से श्रीमती नन्दनी मरावी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
नामांकन रैली मे पहुचँने की अपील प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोंटिया, नगर अध्यक्ष जी.एस.ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष ओमप्रकाश पटैल, महापौर डॉ. स्वाती गोडबोले, युमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे, जिपं अध्यक्ष मनोरमा पटैल, मनोनीत विधायक एल.बी.लोबो, मविप्रा अध्यक्ष प्रभात साहू, जेडीए अध्यक्ष विनोद मिश्रा, अविवि निगम उपाध्यक्ष एस.के.मुद्दीन, आनंद बर्नाड, डॉ. जितेन्द्र जामदार, दीपांकर बैनर्जी, सदानंद गोडबोले, अखिलेश जैन, राजा मोर, बालचंद जैन, रजनी यादव, संदीप जैन, रानू तिवारी, राजेश मिश्रा, राजेश दाहिया, शिवराम बेन, राजेश राय आदि ने की है।