श्री देवसिंह सैयाम श्री शिवराज शाह श्री रामप्यारे कुलस्ते 9 को भरेंगे संयुक्त नामांकन
मण्डला। भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी 9 नवम्बर को कार्यकर्ताओ की भव्य रैली के साथ सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के नेतृत्व में मंडला कलेक्टेट में सँयुक्त नामांकन भरेंगें।मंडला विधानसभा से श्री देवसिंह सैयाम बिछिया से श्री शिवराज शाह निवास से श्री रामप्यारे कुलस्ते भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रतन सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के नामांकन पत्र भराने हेतु प्रदेश नेतृत्व ने सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रभारी नियुक्त किया है उनके नेतृत्व में जिले के कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे नामांकन रैली में उपस्थित रहेंगे।नामांकन रैली भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से प्रातः 11 बजे शुरू होगी नगर के मुख्य मार्ग से होते हुये कलेक्टेड पहुँचेगी जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में नामांकन रैली में शामिल होने आग्रह किया है।