खरगोन। भाजपा प्रत्याशियों की संयुक्त नामांकन रैली कल



– कुंदा तट गणेश मंदिर से शुरू होगी रैली, जवाहर मार्ग पर होगी सभा
– केंद्रीय मंत्री डॉ. राधामोहन सिंह देंगे मार्गदर्शन, बैठक में बनी रूपरेखा
खरगोन। जिले के सभी छह भाजपा प्रत्याशियों की संयुक्त नामांकन रैली 9 नवंबर को प्रातः 10ः30 बजे कुंदा तट स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर से निकलेगी। रैली श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला, झंडा चौक, सराफा बाजार, एमजी रोड, बिस्टान रोड तिराहा, सोनी प्रतिमा तिराहा, फव्वारा चौक बस स्टैंड होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेगी। प्रत्याशियों द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पश्चात रैली जवाहर मार्ग पहुंचकर सभा में परिवर्तित होगी। कार्यकर्ताओं को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री डॉ. राधामोहन सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया गुरुवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष परसराम चौहान की अध्यक्षता, राज्यमंत्री व खरगोन विधानसभा प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार, सीसीबी अध्यक्ष रणजीतसिंह डंडीर, खरगोन विधानसभा प्रभारी प्रकाश रत्नपारखी की प्रमुख उपस्थिति में 9 नवंबर को निकलने वाली नामांकन रैली को लेकर बैठक हुई। श्री चौहान ने कहा प्रातः 10ः30 बजे से खरगोन विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार, कसरावद प्रत्याशी आत्माराम पटेल, महेश्वर प्रत्याशी भूपेंद्र आर्य, बड़वाह प्रत्याशी हितेंद्रसिंह सोलंकी, भीकनगांव प्रत्याशी धुलसिंह डावर व भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जमनासिंह सोलंकी नामांकन रैली के माध्यम से कलेक्टोरेट पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र जमा करेंगे। रैली से पार्टी व प्रत्याशियों के पक्ष़्ा में सकारात्मक वातावरण निर्माण होगा। हमें केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। रैली में संख्या जुटाने की जिम्मेदारी प्रत्येक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि की है। श्री चौहान ने जिला पदाधिकारियों व मंडल पदाधिकारियों को नामांकन रैली में अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री श्री पाटीदार ने कहा प्रत्येक बूथ से कम से कम 30 कार्यकर्ता नामांकन रैली में शामिल हो। श्री रत्नपारखी ने कहा खरगोन विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। सभी ने नामांकन रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले, मंत्री राजेश रावत, जय पटेल, कार्यालय मंत्री हेमराज पाटीदार, सहमंत्री जितेंद्र त्रिपाठी, लोकसभा चुनाव मीडिया प्रभारी मोहन जायसवाल, खरगोन नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश पंड्या, गोगावां मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साकिर खान, युवा मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल, दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राकेश आलीवाल, रवि वर्मा, अजा मोर्चा महामंत्री प्रदीप तायड़े, आईटी सेल जिला संयोजक विश्वास ताम्रकर, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. दिनेश रघुवंशी, मंडल महामंत्री अनिल गुप्ता, जीपी पंवार, राजेश सागोरे, रिपुंजय पांडे, तारांचद भालसे, भगवान प्रजापत, योगेश चांदोरे आदि उपस्थित थे।

भाजपा प्रत्याशियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र
खरगोन। भाजपा के भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी धुलसिंह डावर व भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी जमनासिंह सोलंकी ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष परसराम चौहान के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। इस अवसर पर सीसीबी अध्यक्ष रणजीतसिंह डंडीर, जिला मंत्री रवि पटेल, भगवानपुरा विधानसभा प्रभारी जगदीश जायसवाल, भीकनगांव मंडी उपाध्यक्ष ताराचंद धनगर, इंद्रपालसिंह गिन्नारे, पवन रघुवंशी, विकास बार्चे सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व जिला कार्यालय पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी दीपोत्सव की शुभकामनाएं
खरगोन। भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने समस्त जिलेवासियों, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा यह दीपोत्सव हम सभी के जीवन में छाए अंधकार को दूर कर प्रकाशवान करें। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व सौभाग्य लेकर आए ऐसी कामना करता हूं।