चौथी बार विकास करने वाली भाजपा सरकार बनानी है
खंडवा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन जीत के संकल्प के साथ संपन्न
खंडवा। कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश की जनता बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा की सेवाओं से वंचित हो चुकी थी और देश के मध्य स्थित मध्यप्रदेश की हालत बीमारू राज्य के साथ पूरी तरह पिछड़ा घोषित हो गई थी। शासकीय कर्मचारियों के वेतन के लाले पड़े थे, विकास न होते हुए भी पूरी तरह प्रदेश कर्ज में शामिल था। जनता ने मूलभूत सुविधाएं प्राप्त न होने के कारण सत्ता परिवर्तन करते हुए भाजपा का कमल खिलाया। प्रदेश की जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए हमने कुछ ही वर्षो में प्रदेश का कायाकल्प किया। चहुंमुखी विकास के माध्यम से पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया। 24 घंटे प्रदेश की जनता को बिजली देकर हमने ऐतिहासिक कार्य किया। 60 वर्षो पर हमारे 15 साल का कार्यकाल भारी रहा और प्रदेश आज विकसित प्रदेशों की श्रेणी में आ चुका है। यह बात आनंद परिसर में खंडवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं खंडवा के लोकप्रिय सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने कही। श्री चौहान ने कहा कि वर्षो से हम पार्टी संगठन का कार्य करते आ रहे हैं और चुनाव में भी हम सभी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है जिसे हम निभा रहे हैं। गरीबों के मसीहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के जन-जन के प्यारे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को परमात्मा ने इस धरती पर जनता की सेवा के लिए भेजा है और दोनों ही सेवक के रूप में गरीबों की सेवा कर रहे हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को फिर से मुखिया बनाने के लिए खंडवा के लोकप्रिय विधायक उम्मीदवार देवेन्द्र वर्मा को भारी मतों से जिताने के लिए आ हम सभी संकल्प लें। ताकि जनता के हितों में कार्य करने वाली सरकार चौथी बार मैदान में हो। श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के सहयोग से निमाड़ हरित क्रांति की ओर अग्रसर हो रहा है और हम सबके प्रयासों से तेज गति से ब्राडगेज रेल लाइन कार्य के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हमारे इस छोटे से शहर को पांच सौ करोड़ रूपए के मेडिकल कालेज की सौगात दी जो मूर्तरूप ले चुका है। वहीं पांच सौ करोड़ रूपए की खंडवा विधानसभा क्षेत्र के लिए सिहाड़ा-जावर उद्वहन सिंचाई योजना की सौगात जिससे देवेन्द्र वर्मा के विधानसभा क्षेत्र के 52 गांवों के खेतों में पानी पहुंचेगा। वहीं वर्षो से खंडवा की जनता तीन पुलिया निर्माण की मांग करती आ रही है वह सौगात भी हमें प्राप्त हो चुकी है। शीघ्र ही 42 करोड़ की लागत से तीन पुलिया पर पुल का निर्माण होगा जिससे खंडवा की यातायात समस्या का निराकरण होगा। ऐसी कई सौगातें हमारे खाते में है और इन्हीं विकास के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हम मतदाता के द्वार पहुंचेंगे और फिर से भाजपा सरकार बनाने में सहयोग मांगेंगे। दीपावली की शुभ बेला में आप सभी संकल्प लें कि अबकी बार 200 पार के नारे को सफल बनाते हुए हम सब देवेन्द्र वर्मा बनकर भाजपा का कमल खिलाएं और प्रदेश में चौथी बार शिवराज के नेतृत्व में सरकार बनाने में सहयोगी बने। इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के उम्मीदवार देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि विकास किया है और लगातार विकास करते रहेंगे। आप सभी वरिष्ठजनों का आशीर्वाद जिस प्रकार पूर्व में प्राप्त हुआ है उसी प्रकार का सहयोग इस बार भी मुझे प्राप्त हो। कहीं न कहीं भूलवश यदि मुझ जैसे कार्यकर्ता से यदि गलती हुई हो तो आप सभी से मैं क्षमा प्रार्थी हूं। खंडवा जिले के साथ ही नगर में और ग्रामीण क्षेत्र में हमने विकास कार्यो का कीर्तिमान स्थापित किया है। नगर में जहां मेडिकल कालेज, पुल निर्माण, सिंचाई योजना, संगीत विद्यालय, बस स्टैंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं वहीं अटल सरोवर पर आधुनिक उद्यान के साथ करोड़ों रूपए की लागत से एक और कालेज की स्वीकृति हमने प्राप्त कर ली है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गांव-गांव में सड़कों के निर्माण के साथ पेयजल निर्माण एवं शाला भवनों के निर्माण के साथ नाहल्दा में खेल स्टेडियम के साथ मांगलिक भवनों की सौगात हमने दी है। सभी वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं को दीपावली की शुभकामना के साथ यही अनुरोध करता हूं कि 28 नवंबर को होने वाले चुनाव में हम सब कमल के फूल को खिलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर दीपावली की पूर्व संध्या पर खंडवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के साथ दीपावली मिलन समारोह आनंद परिसर में आयोजित किया गया। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ देवेन्द्र वर्मा एवं वरिष्ठजनों ने वर्षो से कार्य कर रहे जांबाज कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए। आयोजित सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, राजेश डोंगरे, कैलाश पाटीदार, पुरूषोत्तम शर्मा, महापौर सुभाष कोठारी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनावी महासंग्राम में उतरकर कमल खिलाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक देवेंद्र वर्मा, रतनलाल मालाकार (माताजी)
जिलाध्यक्ष कोटवाले, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश डोंगरे, कैलाश पाटीदार, दिनेश पालीवाल, सुनील जैन, त्रिलोक यादव, हनी छाबड़ा, जीवन डिंडोरे, प्रवीण पांडे, ममता बोरसे, गुड्डू बाबा, सुरेंद्र अग्रवाल, भगवानदास आरतानी, रामगोपाल शर्मा, भरत पटेल, अशोक दशोरे, मुकेश साद, रामकिशन पटेल, मनोहरलाल पटेल, कैलाश पाटीदार, गोविंद वर्मा, नीतीश बजाज, सिद्धार्थ जायसवाल, जीवन डिंडोरे, पन्नालाल गुप्ता, अरुण पटेल, धनवीर राजपाल, मोहन गंगराड़े, सुधांशु जैन सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन व कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिनेश पालीवाल ने किया एवं आभार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुकेश साद ने माना।