इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय नंदानगर स्थित अपनी पुश्तैनी किराना दुकान पर बैठे।

इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय नंदानगर स्थित अपनी पुश्तैनी किराना दुकान पर बैठे।
इंदौर। विस टिकटों की मारामारी के बीच मंगलवार को हर साल की तरह इस बार भी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दीपोत्सव के मौके पर नंदानगर स्थित अपनी पैतृक किराना दुकान पर बैठे किराना सामान की बिक्री की। अपने अलग-अलग हुनर के लिए पहचाने जाने वाले विजयवर्गीय को एक दुकानदार के रूप में देखकर एक बार लोग मुस्कराए बिना नहीं रह सके। नंदानगर में घर के पास ही विजयवर्गीय की पैतृक दुकान है। ये किराना दुकान है। काकी जी की दुकान के नाम से प्रसिद्ध इस दुकान को एक समय विजयवर्गीय की माता जी संचालित करती थी।

बचपन और युवावस्था में कैलाश विजयवर्गीय अक्सर यहां बैठते थे और अपनी मां की मदद करते थे। राजनीति में चमकने के बाद विजयवर्गीय दीपोत्सव के दौरान इस दुकान पर बैठते हैं। स्थानीय लोग व उनके समर्थक खरीदारी के बहाने विजयवर्गीय से मुलाकात करने पहुँचे।