पंद्रह वर्षो में क्षेत्र का हुआ चहुंमुखी विकास, आगे भी जारी रहेगा – विजय शाह


हरसूद में भाजपा प्रत्याशी विजय शाह ने विशाल रैली के साथ नामांकन प्रस्तुत किया

खंडवा। आप सभी वरिष्ठजनों व कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद व सहयोग से पच्चीस वर्षो से आदिवासी क्षेत्र हरसूद विधानसभा क्षेत्र का विधायक हूं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संकल्प को पूर्ण करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति और अंतिम छोर के गांव की चिंता की और विकास को बढ़ावा दिया और विकास की गंगा बहाई। कांग्रेस कार्यकाल में क्षेत्र की काफी दुर्दशा थी, भाजपा सरकार के आते ही हमने इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर गांव-गांव में सड़कें, बिजली और पानी की व्यवस्था करवाई। केन्द्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आदिवासी भाईयों को दिलवाया। इस चुनाव में भी आप सभी का आशीर्वाद व सहयोग रहे ताकि चौथी बार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में कमल खिले और यह क्षेत्र और ज्यादा विकसित हो सके। मीडिया प्रभारी सुनील जैन बताया कि निमाड़ के प्रसिद्ध संत बुखारदास बाबा की समाधि पर पहुंचकर भाजपा के उम्मीदवार कुंवर विजय शाह ने पूजा अर्चना की एवं आरती करने के पश्चात विशाल रैली के रूप में कार्यकर्ताओं के साथ हरसूद निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी जगदीश मेहरा के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुंवर विजय शाह के साथ खंडवा पूर्व महापौर भावना शाह, दिव्यदित्य शाह, पार्टी के जिला महामंत्री संतोष सोनी, संतोष सिटोके, कमल खंडेलवाल, तेजराम यादव, हरीश यादव, दिनेश जायसवाल, जगन्नाथ यादव सहित पार्टी के वरिष्ठजन, कार्यकर्ता के साथ युवा मोर्चा की पूरी टीम साथ थी।