सूफी के दरबार में ताई की सादगी से मुस्लिम समाज हुआ अभिभूत



इंदौर। खजराना दरगाह मैदान पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन पहुंची तो मुस्लिम समाज ने उन्हें सर माथे पर बिठा लिया और बहुत ही आदर के साथ उनका ज़ोरदार इस्तक़बाल किया और सम्मान से भी नवाज़ा।खजराना दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष अन्नू पटेल ने सांसद सुमित्रा महाजन को आकर्षक प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।प्रतीक चिन्ह में एक सितारे के अंदर नाहरशाहवली दरगाह का चित्र बना था जो ताई ने पसन्द करते हुए सहर्ष स्वीकार किया।गौरतलब रहे नाहरशाहवली दरगाह और खजराना गणेश मंदिर पर धन तेरस के अवसर पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता का संकल्प भी दिलवाया।इस अवसर पर संगठन मंत्री चावड़ा,विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक राजेश सोनकर,इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी,महानगर विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक डागा,गोलू शुक्ला,मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनगरा, महेश जोशी , पार्षद सुनील पाटीदार , पार्षद हाजी उस्मान पटेल,सलीम पठान ,राजेन्द्र सिकरवार आदि गणमान्यजन उपस्तिथ थे।इस अवसर दरगाह कमेटी के सदर हाजी यूनुस पटेल,नायब-सदर अन्नू पटेल ने शील्ड देकर व शाल ओढ़ाकर ताई सम्मान किया।खजराना में ताई के पहुंचने पर मुस्लिम समाज में उत्साह देखने लायक था,ताई भी सभी से बड़ी सादगी के साथ मिली और अपने सद्व्यवहार से मुस्लिम समाज को कायल कर दिया।