-पोहरी से प्रहलाद भारती, पिछोर से प्रीतम लोधी ने भी भरा पर्चा
शहर के सामाजिक संस्था,जन प्रतिनिधि,व्यवसायी व जनता ने किया जगह जगह स्वागत।
शिवपुरी। शिवपुरी में भाजपा प्रत्याशी के रूप में श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने हजारो समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कार्यकर्ताओं के साथ एक विशाल जुलूस के रूप में भाजपा के चारों विधानसभा के प्रत्याशी पिछोर से प्रीतम लोधी, पोहरी से विधायक प्रहलाद भारती नामांकन पर्चा भी दाखिल कराने के लिए खुली गाड़ी में सवार होकर ढोल नगाड़े, डी.जे के साथ यह काफिला स्थानीय उत्सव वाटिका पुराने बस स्टेण्ड से प्रारंभ होकर निकला जो धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते शहर के मुख्य मार्ग कोर्ट रोड़, गांधी चौक अस्पताल चौराहा होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुचा यहां अपने प्रस्तावकों के साथ श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया सहित सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया वहीं करैरा प्रत्याशी राजकुमार खटीक ८ नवम्बर को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।
आज धनतेरस के मौके पर शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने अपना नामांकन दाखिल करने रिटर्निंग ऑफिस कार्यालय पहुंची। इससे पूर्व शहर में उत्सव वाटिका से भाजपा कार्यकर्ता का एक जुलूस में खुली गाड़ी में सवार होकर चारों विधानसभाओं के प्रत्याशी जिनमें यशोधरा राजे सिंधिया के साथ राजकुमार खटीक, प्रहलाद भारती एवं प्रीतम लोधी चल रहे थे। उनके समर्थक बैण्ड, ढोल नगाड़े और घोड़ों पर सवार होकर कार्यकर्ता आगे चल रहे थे। वहीं जगह-जगह समर्थकों द्वारा माला पहनाकर यशोधरा राजे सिंधिया जोशीला स्वागत किया। कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशवाजी चलाकर, मिठाईयां बांटकर, फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
नामांकन भरने से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं नेे उत्सव वाटिका मैं यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गिलहरी की तरह एकजुट होकर रहना है तभी भारतीय जनता पार्टी २०० के आंकड़े को पार कर पाएगी। यशोधरा राजे सिंधिया ने कार्यकर्ताओ को शपथ दिलाई कि हम अपने घर मे सेंध नहीं लगने देंगेऔर बोलीं-हम सव पार्टी की गिलहरियां है धीरे धीरे मुँह में मिट्टी लेकर पुल का निर्माण करेंगे तभी रामजी की तरह विजयी श्री हांसिल करेंगे। जिस विधानसभा से हम जीते है वहाँ से हम फिर जीतेंगे। जहाँ नही जीते वहाँ भी एकजुट होकर जीतेंगे। हमें याद रखना हैं हमेशा राजनीति और चुनाव की प्रक्रिया चलती रहती हैं। यह शिवपुरी जिला और शिवपुरी गुना लोकसभा में देखती चली आ रही हूं, लेकिन जब अम्मा महाराज संसदीय सीट पर कोई भाजपा कार्यकर्ता चुनाव लड़ती थी तब एक मुट्टी में कार्यकर्ता बंधे रहते थे और हम पांचों सीटो पर भी विजयी हुए है लेकिन इस बार सभी भाजपा कार्यकर्ता पुन: भाजपा के झण्ड़े के नीचे एक जुट नजर आ रहे हैं और इस बार पांचों विधानसभा में कमल खिलाना हैं। और पुनः चौथी बार सीटों को जीतकर भाजपा की सरकार बनाना है ।
यशोधरा राजे सिंधिया से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवशी ने कहा कि यह बड़े ही गौरव की बात है कि इस क्षेत्र को राजमाता जी का स्नेह व आशीष मिला था आज उन्ही के पदचिन्हों को आगे बढ़ाते हुए जिले का नेतृत्व हमारी विकास की मसीहा श्रीमंत यशोधरा राजे जी कर रही है आज हम सब उनके नेतृत्व में जिले की पांचों सीटों को जीतकर अबकी बार 200 पार कर पूण चौथी बार भाजपा की सरकार बनायेगे।
पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं। हमें लक्ष्य के प्राप्ति के एक नजर होना चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना था उन्होंने मध्यप्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाया। उन्होंने हर तबके के लिए योजना तैयार की इसी का प्रतिफल हैं संबंल योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को मिला हैं। वहीं कांग्रेस के शासन काल में १० घंटे तक घरों में बिजली नहीं रहती थी लेकिन अब भाजपा के शासन काल में हमें घरों में २४ घंटे बिजली मिल रही हैं। चाहे केन्द्र या प्रदेश की सरकार को देखें हमारे कार्यकर्ता देश हित को ध्यान में रखकर कार्य करते हैं हमें विकास सर्वोपरि हैं। अब हमारा लक्ष्य हैं मध्य प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाना, जी जान से जुटना हैं जो कार्यकर्ता सोच सकता हैं वह कर भी कर सकता हैं और चौथी बार भाजपा की सरकार बनाकर ही हम दम लेंगे। वहीं पूर्व विधायक माखन लाल राठौर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी भी ने कार्यकर्ता जगाने का कार्य किया। इस अवसर पर मंच का संचालन विमलेश गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंच पर सवार लोगों में राज्य मंत्री राघवेन्द्र गौतम, राजू बाथम, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, ओमप्रकाश खटीक, देवेन्द्र जैन, प्रीतम लोधी, सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. प्रभाकर लवंगीकर, कामता प्रसाद बेमटे, विष्णु जैमिनी, महेश पाण्डेय, राजेन्द्र निगम, प्रेमनारायण शर्मा, तेजमल सांखला, ओमी जैन, अशोक खण्डेलवाल, आलोक बिंदल, डॉ. रीता गुप्ता, जितेन्द्र जैन गोटू, भानू दुबे, जगदीश यादव तिजारपुर, मंजूला जैन, कपिल जैन, बीनू शर्मा, मुकेश सिंह चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।