भारतीय जनता पार्टी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ



भारतीय जनता पार्टी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रविवार को हुआ ! चुनाव गतिविधियों को दृष्टीगत रखते हुए सर्व सुविधा युक्त संभागीय मीडिया सेण्टर उद्घाटित किया गया ! उद्घाटन अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रिय प्रवक्ता श्री गोपाल अग्रवाल , श्री जफर इस्लाम सहित बाबूलाल जी जैन ,  जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी , श्री श्याम बंसल ,संसद डॉ चिंतामणि मालवीय , मंत्री श्री पारस जैन  श्री जगदीश अग्रवाल , श्रीमती मीना जोनवाल , वीरेंदर कावड़िया , श्री रूप पमनानी , श्री रामचंद्र जी कोरट सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठगण उपस्तिथ रहे ! उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से चर्चा के दौरान श्री गोपाल अग्रवाल ने कहा की मध्य प्रदेश सर्वहारा सर्ववर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाये बनायी जाती है ऐसा कोई क्षेत्र कोई वर्ग प्रदेश में नहीं है जो योजनाओं के लाभ से वंचित रहा हो ! कई बार ऐसे उदहारण भी देखने को मिलते है की राज्य सरकारों की योजना को दृष्टीगत रखते हुए केंद्र में योजनाये लागू होती है और मध्यप्रदेश में ऐसे कई उदाहरण है !  इस अवसर पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए श्री ज़फर इस्लाम ने कहा की मीडिया सेंटर की चुनावी दौर में एक महत्ती आवश्यकता होती है, जिसके माध्यम से बिना किसी अवरोध मीडिया से संवाद किया जा सके एवं सही बातों को मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुचाया जा सके, श्री जफ़र ने कहा की मुझे उम्मीद ही नही वरन पूर्ण विशवास है की ये मीडिया सेण्टर आपके और हमारे संवाद का एक महत्वपूर्ण स्थान साबित होगा, इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय ने कहा की मीडिया सेंटर का महत्व इस बात से भी इंगित किया जा सकता है की इसके उदघटन अवसर पर दो दो राष्ट्रिय प्रवक्ता हमारे बिच है ! श्री मालवीय ने कहा की में आपको आश्वस्त कर सकता हूँ की बड़े ही संगठित तरीके से , बड़े ही सक्रियता और व्यवस्थित रूप से मीडिया सेण्टर अपना कार्य करेगा  एवं इसके माध्यम से संगठन एवं मीडिया के मध्य सतत संवाद स्थापित होता रहेगा !

भारतीय जनता पार्टी उज्जैन संभाग के मीडिया प्रभारियों की बैठक सम्पन्न ।
भारतीय जनता पार्टी उज्जैन संभाग के  जिला मीडिया प्रभारी एवं सह प्रभारियों की बैठक भगवती पार्क होटल पर आयोजित की गई जिसमे राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल जी अग्रवाल व श्री जफ़र इस्लाम ने संभाग के मीडिया प्रभारियों को संबोधित किया । बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मीडिया प्रभारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी प्रदान किये व कहा कि जिलों के पत्रकार साथियों से समन्वय बना कर संगठन कार्य के प्रचार प्रसार को गति प्रदान करें ! बैठक में प्रमुख रूप से सम्भागीय मीडिया प्रभारी श्री सचिन सक्सेना , जिला मीडिया प्रभारी श्री पंकज चौहान ,श्री शम्भू अग्रवाल , श्री पवन सोमानी , श्री महेश शर्मा , श्री उमेश टेलर सहित मोर्चों के मीडिया प्रभारी भी शामिल हुए !