मां नर्मदा जी के पूजन और सूर्य कुंड धाम दर्शन से शुरू हुआ मंडला विधानसभा क्षेत्र का जनसंपर्क अभियान
मंडला– मंडला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी द्वारा देव सिंह सैयाम को प्रत्याशी घोषित किए जाने के दूसरे दिन से ही मंडला विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों से जन संपर्क अभियान की शुरुआत की गई। श्री सैयाम मंडला ग्रामीण मंडल एवं नगर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ पहले नर्मदा जी का पूजन किया तदुपरांत सूर्य कुंड धाम पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन किए एवं रामबाग सकवाह पुरवा ग्राम में आम जनता से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन मांगा श्री देव श्री सैयाम के जनसंपर्क के दौरान न केवल कार्यकर्ताओं में बल्कि ग्रामीण जनों में भी अपार उत्साह देखा गया जनसंपर्क के दौरान मंडला नगर एवं ग्रामीण मंडल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ में उपस्थित थे।