चुनाव भी अपनी अपराधवृत्ति से लड़ना चाहते हैं कमलनाथः रामेश्वर शर्मा


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि अपराध और अपराधी शुरू से ही कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की पसंद रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भी इन दोनों के प्रति उनका मोह कम नहीं हुआ है, इसीलिए वे ऐसे अपराधियों को भी टिकट देने की बात कर रहे है, जो किसी भी तरह चुनाव जीतने की क्षमता रखते हों। श्री शर्मा ने यह बात सोशल मीडिया में आए उस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने सहयोगियों से ऐसे व्यक्ति बताने के लिए कह रहे हैं, जिन पर भले ही कई केस हों, लेकिन वे येनकेन प्रकारेण चुनाव जीतने की क्षमता रखते हों। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। ये वीडियो चुनाव संबंधी किसी बैठक का है। इस बैठक में कमलनाथ यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि कोई कहता है उस पर तो चार केस है, मैं तो कहता हूं हो, भले पांचए लेकिन मुझे तो जीतने वाला चाहिए। मैं बड़ा स्पष्ट बात सबसे कहता हूं, मुझे तो जीतने वाला चाहिए। श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि इस वीडियो से जाहिर है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद भी अपराधों के प्रति कमलनाथ अब भी वैसा ही लगाव रखते हैं, जो सिख दंगों के समय था। अपनी अपराधवृत्ति के चलते उस समय उन्होंने दंगाइयों की भीड़ का नेतृत्व किया और उसे सिखों को मारने तथा गुरुद्वारा रकाबगंज में आग लगाने के लिए उकसाया था। अब चुनाव मैदान में भी कमलनाथ अपनी इसी प्रवृत्ति का सहारा लेना चाहते हैं। इसीलिए वे अपने सहयोगियों से ऐसे अपराधियों की जानकारी मांग रहे हैं जो चुनाव जीतने की ताकत रखते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के 15 सालों के शासन में प्रदेश शांति के टापू के रूप में उभरा है, लेकिन प्रदेश की यह शांति कांग्रेस और उसके नेता कमलनाथ को रास नहीं आ रही है। इसीलिए वे अपराधियों को चुनाव प्रक्रिया में शामिल कर प्रदेश को अशांति की आग में झौंकना चाहते हैं।