सोशल मीडिया के कार्यकर्ता के पास पावर व ताकत होती है-कैलाश विजयवर्गीय

कांग्रेस के पास कोई मुददा नहीं है सिर्फ भ्रमित कर सकती है – श्री उमेश शर्मा
इंदौर, भारतीय जनता पार्टी संभाग मीडिया प्रभारी आलोक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज होटल दिव्य पैलेस इंदौर में इंदौर संभाग के मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, मोर्चा के मीडिया प्रभारी एवं आई.टी. प्रभारी की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल, सैयद जफर इस्लाम, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, विधायक सुदर्शन गुप्ता, महेन्द्र हार्डिया, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, प्रदेश पैनेलिस्ट जे.पी. मूलचंदानी, सुमित मिश्रा, सुश्री श्रेष्ठा जोशी, नगर मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश जरिया, धार मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, खरगौन मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार, खंडवा मीडिया प्रभारी, सुनील जैन, झाबुआ जिला मीडिया प्रभारी आर.के सोनी, आई.टी. के संभागीय प्रभारी प्रदीप माहौर, अजय ठाकुर, आदित्य दीक्षित, वरूण पाल, वैंकटेश्वर शर्मा, विनोद खंडेलवाल, अतुल बनवड़ीकर, अनिता व्यास सहित सभी अपेक्षित मीडिया व आई.टी. के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मीडिया के सबसे बड़े व प्र्रथम प्रवक्ता नानाजी देशमुख रहे। अब आज सब सिस्टम बदलता जा रहा है और वास्तविकता से दिखावटीकरण आ गया है। आज के समय में मीडिया सभी क्षेत्र में हावी होकर कार्य कर रहा है। मीडिया का काम समाज के हर वर्ग के लिये कार्य करना है, अब ये युग मार्केटिंग का युग है। बाजार जिसको दिखाओंगे उसका काम चलेगा। हमारी अच्छी बात की मार्केटिंग करना यह हमारी भूमिका है। हम जो कर रहे है वह तो ठीक है, हमारे विरोधी क्या कर रहे है। उसकी जानकारी लेकर उनके जवाब उन्हीं की भाषा में देना है ये मीडिया व सोशल मीडिया का काम है। आपके पास पावर व ताकत दोनों ही है। सरकार व पार्टी के काम को जनता के सामने रखना है। आप लोगों की फिल्ड में आंखे गड़ी रहे कहा क्या हो रहा है, यह सब पल-पल की जानकारी आपके पास होना चाहिए। आपकी भूमिका एनाउन्स वार के एक जबर्दस्त सैनिक की तरह है। आपका वर्क 24 घंटे कार्य करने का है, जिसके पास इन्फरमेंशन है युद्ध में जीत उसी की होती है।

प्रत्येक पोस्ट का जवाब देना जरूरी नहीं, जिसे हम समझते हो उसी का जवाब दे-गोपाल अग्रवाल
राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने कहा कि अब समय युद्ध के मैदान में उतरने का आ गया है। अभी तक हमने जो भी सीखा है उसे अब धरातल पर रखकर कार्य करना है, आपने कहा कि हमें सोशल मीडिया पर हर पोस्ट का जवाब देना जरूरी नहीं है, जिसका हम सही जवाब दे सकते है, वहीं दे। हमारी छोटी से गलती भी हमें बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।

किसी भी पार्टी व राजनैतिक व्यक्ति को सबसे ज्यादा जरूरत आपकी-सैयद जफर इस्लाम
राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि सोशल मीडिया में जीत उसी की होती है, जिसने सबसे पहले जवाब दिया, किसी भी घटना का तुरंत जवाब ही हमारी जीत है, जवाब में हमारी भाषा, सही हो किसी भी तरह का भाषा में कोई ऐसी बात ना हो, जिससे हमें नुकसान पहुंचे। हमारी सरकार ने गरीबों व आम जनता के साथ हर वर्ग के लिये इतना कार्य किया है जिसे हम जनता के बीच आसानी से बता सकत है। किसी भी पार्टी व राजनैतिक व्यक्ति को सबसे ज्यादा जरूरत आप सभी मीडिया व सोशल मीडिया में काम करने वाले कार्यकर्ताओं की है।

मीडिया में काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को हमेशा सक्रिय रहना है-जयपालसिंह चावड़ा

संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा ने कहा कि मीडिया में काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को हमेशा सक्रिय होकर कार्य करना पड़ेगा, विगत दिनों लगातार आप लोगों ने जो तैयारी की है उसे अब धरातल पर उतरकर शीघ्रता के साथ कार्य करना है। जवाब देने में व सही पोस्ट डालने में हमें पलभर की भी देरी नहीं करना है।

बैठक में प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, आई.टी. सेल के संभागीय प्रभारी प्रदीप माहौर ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन संभागीय मीडिया प्रभारी आलोक दुबे ने किया एवं आभार नगर मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी ने माना।

संभागीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन
संभागीय मीडिया प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव की दृष्टि से संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ आज राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने होटल दिव्य पैलेस में किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोपाल अग्रवाल, सैयद जफर इस्लाम, जयपालसिंह चावड़ा, सुदर्शन गुप्ता, महेन्द्र हार्डिया, जीतू जिराती, उमेश शर्मा, जे.पी. मूलचंदानी, सुमित मिश्रा, सुश्री श्रेष्ठा जोशी, प्रभारी देवकीनंदन तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश जरिया उपस्थित थे।