इंदौर। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय नेे आज राहुल गांधी को लकड़ी के चाबी वाले घोड़े की तरह है बताया उन्होंने कहा कि जितनी चाबी भरी उतना ही चलते हैं राहुल गांधी। राहुल गांधी में संस्कारों की कमी है। राहुल गांधी को नजदीकी लोग हैं जो सिखाते हैं वही करते हैं। इंदौर में मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं पार्टी जहां से बोलेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव। भारतीय जनता पार्टी में ताई भाई की नहीं है कोई लड़ाई। पूरी पार्टी एक साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव।