कांग्रेस विकास के विजन पर नहीं, गाली गलौज के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है : रजनीश अग्रवाल


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि बीते कई दिनों से लेकर लगातार कांग्रेस अधिकृत तौर पर जिस भाषा का इस्तेमाल राजनीति में कर रही है, वह उजागर करती है कि कांग्रेस के पास अब विपक्ष के तौर पर ना मुद्दे हैं और ना ही तथ्य व सत्य। तर्कों से तो कांग्रेस पहले ही अपना नाता तोड़ चुकी है। अब लगातार अपशब्द, अपमानजनक और गाली गलौज की भाषा उपयोग कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री रणदीप सिंह सूरजेवाला भी जो भाषा उपयोग कर रहे थे वह उनका मात्र व्यक्तिगत खोखलापन नहीं बल्कि कांग्रेस के विपक्ष के नाते जो हालात हैं उन्हें उजागर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव विकास, सुशासन और जनकल्याणकारी नेतृत्व पर होगा। कांग्रेस इन विषयों से चुनाव का एजेंडा हटाने की कोशिश कर रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसा होने नहीं देगी। हम लगातार विकास के मुद्दों के साथ जनता के बीच संपर्क और सभा के माध्यम से संवाद करेंगे। हमारे चुनाव के मुद्दे तय हैं। कांग्रेस विकास से भागेगी और नेतृत्व के तौर पर मुंह छिपा रही है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास इस चुनाव में ना कोई अभियान है ना कोई गतिविधि और ना ही कोई विकास का विजन। इसलिए केवल और केवल अनर्गल आरोप और गाली गलौज उसके शब्दकोश बन गए हैं।