राजगढ़ विधानसभा हेतु उम्मीदवार बनाये गए अमरसिंह यादव


राजगढ़।भाजपा से राजगढ़ विधानसभा हेतु उम्मीदवार बनाये गए अमरसिंह यादव सूची घोषित होते समय संघ के पथ संचलन में कदमताल करते हुवे चल रहे थे,लेकिन जब तक संचलन चला संघ के अनुशाषित सिपाही के रूप में कदमताल करते चलते रहे।ओर पथ संचलन के समय रोड के दोनों ओर खड़े जनसमुदाय के स्वागत का जवाब अपने कदमताल से देते रहे , पथ संचलन उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर जोरदार अतिशबाजी करते हुवे मिठाईया बाटी।यादव ने सर्वप्रथम खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुँच पूजन अर्चना कर अपनी माता का आशीर्वाद ले चुनावी यात्रा प्रारंभ की।