विकास और राष्ट्रवाद ही मेरी पहचान- श्री जयभान सिंह पवैया


पुनः भरोसा जताने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया
ग्वालियर। 2 नवंबर मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि विकास और राष्ट्रवाद ही मेरी पहचान है । चुनाव में इसी मुद्दे को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पवैया ने कहा विकास और राष्ट्रवाद उनकी रग रग में बहता है। यह सोच अंतिम सांस तक उनके साथ रहेगी। वे इसी मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। जनता से संवाद बनाए रखना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहैं हैे। उन्होंने कहा कि नौजवान और क्षेत्र की जनता का उत्साह जहां भारतीय जनता पार्टी के साथ है वहीं इस चुनाव में वह कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगे।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए श्री पवैया ने 1966 में गौरक्षकों पर तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई गोली कांड को याद किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस मुंह से जनता के बीच जा रही है 1966 में गौ रक्षकों पर गोली चलाने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया। श्री पवैया ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज उन्हें कुर्ते के नीचे से जनेउ दिख रहा है। श्री पवैया का टिकट घोषित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। उनके आवास पर समर्थकों ने जय जय कृष्ण कन्हैया की होगी जीत पवैया की सहित कईगगनभेदी नारे लगाए।इसके बाद श्री पवैया सीधे मनसा पूरण हनुमान मंदिर पहुचे। वहां उन्होंने मत्था टेका।वहीं शाम को श्री पवैया का काफिला खेड़ापति मंदिर खाटू श्याम मंदिर कोटेश्वर मंदिर हनुमान मंदिर किला गेट पहुंचा। इसके बाद वे गरगज के हनुमान के मंदिर में भी मत्था टेकने गए। श्री पवैया देर शाम संघ कार्यालय भी पहुंचे। उन्होंने अपने ऊपर भरोसा जताने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर उनके साथ दारा सिंह सिंगर,, रामनिवास तोमर, प्रयाग तोमर,योगेश जैन, गजेंद्र राठौर, रविंद्र राजपूत, ओम प्रकाश शेखावत, कनवर मंगलानी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।