– खरगोन से बालकृष्ण पाटीदार, कसरावद से आत्माराम पटेल, महेश्वर से भूपेंद्र आर्य, बड़वाह से हितेंद्रसिंह सोलंकी, भीकनगांव से धुलसिंह डावर, भगवानपुरा से जमनासिंह सोलंकी को पार्टी प्रत्याशी बनाया
खरगोन। भारतीय जनता पार्टी ने जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों की घोषणा की है। इसमें खरगोन विधानसभा क्षेत्र से राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार, कसरावद से पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, महेश्वर से अजा आयोग अध्यक्ष भूपेंद्र आर्य, बड़वाह से विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी, भीकनगांव से पूर्व विधायक धुलसिंह डावर व भगवानपुरा से पूर्व विधायक जमनासिंह सोलंकी को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया जैसे ही प्रदेश में 177 भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने की सूचना मिला कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर जुटने लगे। यहां जिलाध्यक्ष परसराम चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भव्य आतिशबाजी कर व मिठाई वितरित कर हर्ष जताया। खरगोन प्रत्याशी श्री पाटीदार के जिला कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुष्पहार से व मिठाई बांटकर हर्ष जताया। श्री चौहान ने जिले की सभी छह सीटों पर जीत का भरोसा जताया है। श्री पाटीदार ने कहा हम कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतेंगे।
चौथी बार विधायक बनने उतरे हितेंद्रसिंह चौहान
बड़वाह से भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान विधायक हितेंद्रसिंह चौहान लगातार चौथी बार विधायक बनने के लिए चुनावी मैदान संभालेंगे। वहीं खरगोन प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार व भीकनगांव प्रत्याशी धुलसिंह डावर तीसरी बार विधायक बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे। कसरावद प्रत्याशी आत्माराम पटेल, महेश्वर प्रत्याशी भूपेंद्र आर्य व भगवानपुरा प्रत्याशी जमनासिंह सोलंकी दूसरी बार विधायक चुने जाने के लिए चुनाव मैदान में रहेंगे।