ग्वालियर। आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों की आईटी सेल की कार्यशाला 3 नवंबर को सुबह 9ः30 बजे नवीन चुनावी कार्यालय मोदी हाउस में आयोजित की गई है। इस कार्यशाला में आईटी सेल के प्रदेश संयोजक शिवराज डाबी, संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरूआ, केबिनेट मंत्री चुनाव के संभागीय प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह, जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी आईटी सोशल मीडिया के प्रदेश सहसंयोजक अभिनंदन त्यागी ने दी। श्री त्यागी ने बताया कि आज समाज में सोशल मीडिया का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। सोशल मीडिया समाज जागरण में आज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज का युवा के एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में भविष्य के सपने हैं। भारतीय जनता पार्टी का ध्यान इस ओर है कि नवमतदाता भारतीय जनता पार्टी से जुडें और चुनाव प्रक्रिया में बढ चढकर भाग लें। भारतीय जनता पार्टी के सभी सात मोर्चें भाजपा का नारा अबकी बार 200 पार को सिद्ध करने में लगे हैं ये तभी संभंव है कि जब नवमतदाता बहुत बडी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवादी विचार से जुडें। अभी कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने सभी 230 विधानसभाओं में नवमतदाताओं को युवा मोर्चाें द्वारा आयोजित सम्मेलन में सीधे संबोधन करते हुए आव्हान किया कि समृद्ध मध्यप्रदेश योजना में बढ चढकर भाग लें एवं अपना सक्रिय योगदान प्रदेश को एक नंबर का राज्य बनाने में जुटें।
श्री त्यागी ने बताया कि इस चुनाव में आईटी की महत्ता इतनी है कि प्रत्येक पार्टी अपनी हर मशक्कत करने में लगी है, लेकिन भाजपा के बूथ के आईटी कार्यकर्ताओं के आगे नतमस्तक है और सोशल मीडिया पर जवाब देने में असमर्थ है। इस कार्यशाला में बूथ पर पार्टी की योजनाओं को पहुंचाने के लिए वॉट्सएप ग्रुप और फेसबुक का उचित उपयोग कर रही है। ग्वालियर चंबल संभाग के 9000 से अधिक बूथों पर कार्यकर्ता पार्टी को किस प्रकार जीत दिलाएंगे, इसके लिए जिले के अधिकारी इस कार्यशाला में आ रहे है। इस कार्यशाला में समस्त आईटी सेल के सभी संभागीय, प्रदेश, जिले व मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।