कांग्रेस ने कभी सरदार पटेल को उचित सम्मान नहीं दियाः मुख्यमंत्री

दमोह की जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा- एक ही परिवार की जय-जय करती रही कांग्रेस

दमोह। उन्होंने देश के लिए वो किया है, जो किसी और ने नहीं किया। लेकिन कांग्रेस ने कभी उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया। पूरी पार्टी बस एक ही परिवार की जय-जय करने में लगी रही। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को दमोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार को अपनी जनादेश यात्रा पर दमोह पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां विशाल आम सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मंत्री श्री जयंत मलैया, सांसद श्री प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष श्री देवनारायण श्रीवास्तव, श्री रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक श्रीमती उमादेवी खटिक, श्री लखन पटेल, पूर्व विधायक श्री दशरथ सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। पूर्व में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनादेश यात्रा दमोह के होम गार्ड ग्राउंड से प्रारंभ होकर तहसील ग्राउंड पहुंची।

कश्मीर उनके हवाले होता, तो पाक के कब्जे में न जाता
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की 500 से ज्यादा रियासतों का विलीनीकरण करके देश को एकता के सूत्र में बांधा। यह कर पाना सरदार पटेल जैसे व्यक्ति की बूते की ही बात थी। श्री चौहान ने कहा कि कश्मीर का मसला भी अगर पं.नेहरू की बजाय सरदार पटेल के जिम्मे होता, तो आज कश्मीर के एक हिस्से पर पाकिस्तान का कब्जा न होता। पूरा कश्मीर हिंदुस्तान का हिस्सा होता। उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को प्रणाम करना चाहता हूं, जिन्होंने सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया और आज उसका लोकार्पण करके सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए एक बार फिर आशीर्वाद दीजिए
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सरकार-सरकार में फर्क होता है। कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। प्रदेश की गिनती बीमारू राज्यों में होने लगी थी। भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने काम शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 14-15 सालों में हर क्षेत्र में प्रदेश का विकास हुआ है। दमोह और बुंदेलखंड की ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। अब हम इसे समृद्ध मध्यप्रदेश बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार मिले, किसानों को उनकी उपज का भरपूर दाम मिले, माता-बहनों को सम्मान मिले। लेकिन इसके लिए हमें एक और अवसर चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं, अपना आशीर्वाद देकर प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाइये। मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित लोगों को प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने और दमोह जिले की सभी विधानसभा सीटें जिताने का संकल्प भी दिलाया।

कांग्रेसियों का एक ही लक्ष्य-शिवराज हटाओ
मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने तीन बार आशीर्वाद देकर भाजपा की सरकार बनवाई। अब चौथी बार कांग्रेस को फिर गड़बड़ लग रहा है। इसके चलते वे हथकंडेबाजी कर रहे हैं और अदालतों को मोहरा बना रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने तो उन्हें डांट कर भगा दिया कि चुनाव लड़ना है, तो चुनाव के मैदान में लड़ो। एक और कोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए हैं। श्री सिंह ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो कांग्रेसियों ने सोचा था कि ये सीधा-सादा, किसान का बेटा ज्यादा दिन चल नहीं पाएगा। वे सोचते थे, सरकार चलाना तो राजा-महाराजा और उद्योगपतियों का काम है। लेकिन अब उन्हें में रास्ते का कांटा लगने लगा हूं। वे मुझे गालियां देते हैं और कहते हैं शिवराज बड़ा खराब है। वे रात-रात भर सोते नहीं और शिवराज हटाओ की माला जपते रहते हैं। मैं कहता हूं गरीबी हटाओ, वे कहते हैं शिवराज हटाओ, मैं कहता हूं गरीबों को दो रुपए किलो गेंहू दो, वे कहते हैं शिवराज हटाओ। मैं कहता हूं गरीबों को पक्के मकान दो, वे कहते हैं शिवराज हटाओ, मैं कहता हूं, बच्चों के स्कूल की फीस भरो, वे कहते हैं शिवराज हटाओ, मैं कहता हूं बच्चों को किताबें दो, वे कहते हैं शिवराज हटाओ।

सड़क, बिजली, पानी से लेकर पट्टे देने तक का काम किया
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से दमोह जिले और बुंदेलखंड क्षेत्र में ढेरों काम हुए हैं। भाजपा की सरकार ने यहां पानी की व्यवस्था की, पेयजल योजना के लिए 24 करोड़ रुपए दिए। सड़कों का जाल बिछाया, जिला अस्पताल का आधुनिकीकरण किया है। लोगों को जमीन के पट्टे दिए हैं और जो लोग बच गए होंगे, उन्हें चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद पट्टे दिए जाएंगे। श्री मलैया ने कहा कि इस क्षेत्र में 5000 करोड़ की परियोजनाओं पर काम चालू हैं।

झलकियां

o लगभग 300 महिलाओं ने साफा बांधकर मोटरसाइकिल पर रैली निकाली।

o जगह-जगह मुख्यमंत्री की आरती उतारी गयी।

o 120 से अधिक समाजों के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्थान-स्थान पर स्वागत किया।

o पेंशनर संघ के लोगों ने मुख्यमंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया।