लौह पुरुष सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक : शिवराज सिंह


देश की एकता और अखंडता की मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ
भोपाल। आजाद भारत के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय के सामने वल्लभभाई पटेल पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ता राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को एक बनाए रखने का काम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था। भारत का वर्तमान स्वरूप सरदार पटेल के अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने देश की पांच सौ रियासतों को मिलाने का काम किया था। भोपाल के नवाब और हैदराबाद के निजाम ने गड़बड़ करने की कोशिश की तब लौह पुरुष सरदार पटेल का ही प्रताप था की इन रियासतों को विलय के लिए मजबूर होना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा दुर्भाग्य था कि कश्मीर का मामला सरदार पटेल के पास नही था। यदि जम्मू कश्मीर का मामला भी सरदार वल्लभ भाई पटेल देखते तो कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में नही जाता। श्री चौहान ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक है। आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण गुजरात की धरती पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों हो रहा है जो पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम संकल्प करे कि अपने देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनायें रखने में हम अपने आप को समर्पित करेंगे। जरूरत पड़ी तो अपने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर देंगे लेकिन देश की एकता और अखंडता को कभी टूटने नही देंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री विष्णु शर्मा, महापौर आलोक शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, जिला अध्यक्ष विधायक श्री सुरेंद्रनाथ सिंह, श्री अनिल अग्रवाल, श्री केवल मिश्रा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नितिन दुबे सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।