खरगोन। विशेष संपर्क अभियान के तीसरे दिन भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश व केंद्र सरकार के हितग्राहियों से संपर्क कर जनआशीर्वाद लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने कसरावद में हितग्राहियों से भेंट कर विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। 1 नवंबर को जिले के 1642 बूथ स्तर पर संचालित चार दिवसीय अभियान का समापन होगा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया 29 अक्टूबर से प्रारंभ विशेष संपर्क अभियान के तीसरे दिन पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से भेंट की। जिलाध्यक्ष परसराम चौहान, जिला महामंत्री महेंद्र यादव, सीसीबी जिलाध्यक्ष रणजीतसिंह डंडीर, जिला कार्यालय मंत्री हेमराज पाटीदार, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, पूर्व जिला महामंत्री जितेंद्र पाटीदार, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेश बड़ोले, पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, सांसद प्रतिनिधि प्रहलादसिंह तंवर, विधानसभा प्रभारी दशरथसिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष शिवराम पटेल आदि ने कसरावद नगर के जय स्तंभ चौराहा पर शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से भेंट की। जनसपंर्क से पूर्व श्री चौहान व पदाधिकारियों ने कसरावद विधानसभा कार्यालय का शुभारंभ भी किया। इसी प्रकार सेलानी सेक्टर अंतर्गत बिठेर, जावदा, घोटबैड़ा में जिला कार्यालय मंत्री हेमराज पाटीदार, मंडल उपाध्यक्ष सुरेश पाटीदार, सुनील पाटीदार, संयोजक कमल पाटीदार, प्रभारी कृष्णा जायसवाल, शंकर पाटीदार, चंदूभाई, डॉ. लोकेंद्रसिंह आदि ने जनसंपर्क किया। भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के दामखेड़ा में सांसद प्रतिनिधि प्रहलादसिंह वास्कले, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल मुकाती आदि ने हितग्राहियों के घर पहुंचकर संपर्क किया।
भापजपा जिला चुनाव प्रबंधन समिति गठित
खरगोन। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चौहान के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष परसराम चौहान के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। इसमें कार्यालय प्रभारी हेमराज पाटीदार, कार्यालयीन व्यवस्था अंतर्गत सामग्री वितरण प्रभारी जितेंद्र त्रिपाठी, वाहन व्यवस्था बंटी चौहान, बाहर से आने वाले कार्यकर्ता के प्रवास/व्यवस्था प्रमुख शैलेंद्र रघुवंशी, प्रदेश स्तरीय एवं केंद्रीय नेताओं के प्रवास प्रभारी कन्हैया कोठाने, प्रचार-प्रसार प्रभारी दीपक चौरे, प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवास प्रभारी प्रकाश रत्नपारखी व प्रशासनिक समन्वय प्रभारी राजेंद्र राठौर बनाए गए। प्रबंधन व्यवस्था अंतर्गत चुनाव आयोग से संबंधित कार्य (विधि) प्रभारी मुकेश पंड्या, निधि (हिसाब-किताब) प्रभारी विकास बार्चे, मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार, सोशल मीडिया प्रभारी विश्वास ताम्रकर, कॉल सेंटर क्षितिज पुरोहित व मतदान केंद्र व्यवस्था प्रभारी राजेश रावत बनाए गए।