धार। भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विशेष संपर्क अभियान के चार दिवसी अभियान के अन्तर्गत प्रदेश व केंद्र सरकार के हितग्राहियों से भेंट की। हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का पत्रक सौंपकर जनआशीर्वाद लिया। इस दौरान हितग्राहियों ने कहा कांग्रेस की सरकारों ने 60 साल जनकल्याण के थोथे नारे लगाए। जबकि बीते 15 वर्ष में प्रदेश व चार वर्ष में केंद्र की भाजपा सरकार ने जनकल्याण के अनेक कार्य किए। अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर साकार किया। धार नगर मंडल के वार्ड क्रमांक- 02 में बूथ क्रमांक 39-40-60 व वार्ड क्र 09 में बूथ क्रमांक 49-71-72 के प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी कि विशेष उपस्थिती में जनसंमर्पक किया। इस दौरान वार्ड क्र 02 मे पार्षद पुष्पा बालकृष्ण चावडा, राहुल परमार, पार्षद राजेश सिंसोदिया, सोनिया राठौर, हरिश आर्य, देवेन्द्र चावडा आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार वार्ड 09 में पार्षद हुकुम लश्करी, विजय गवली, भगवान लश्करी, गंगाराम लश्करी, हेमु गवली, चन्द्रजित लश्करी, सुरेन्द्र ठाकुर व महेन्द्र सोनी आदि ने अभियान चलाकर जनसंमर्पक किया व सरकार के कार्यों की सराहना की। वार्ड क्र 01 के बूथ क्रमांक 36-37-38 में प्रभारी नरेश राजपुरोहित, राजेश हारोड, कमल हारोड, पुरषोतम, जिवन पंवारा आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार वार्ड क्र 21 के बूथ क्रमांक 94-104-106 में प्रभारी कालीचरण सोनवानीया, जयराज देवडा, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, वार्ड पार्षद अनिता अग्रवाल, अर्चना मुकाती, राजेश् सिसोदिया आदि उपस्थित थे। साथ ही वार्ड क्र 07 के बूथ क्रमांक 65-66 में हुकुम लश्करी, गिरीश पुरोहित, अन्नुपाल, मनीष जैन, अनुप त्रिवेदी, बबिता पाल, सुनिता सोलंकी, अनुुसुइया वैष्णव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। वार्ड क्र 13 के बूथ क्रमांक 76-81-85 में प्रभारी अजय फकीरा, कन्हैयालाल यादव, पार्षद रवि मेहता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। वार्ड क्र 04 के बूथ क्रमांक 53-54-55-56 में प्रभारी अनिल जैन बाबा, राजेष हारोड, पार्षद मनिष प्रधान, दिपक बिडकर, अंकित जैन, सुनिल शर्मा, आदि उपस्थित थे।