इंदौर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोमानी एवं जिला मीडिया प्रभारी श्री मुकेश जरिया ने बताया कि जिले की चारों विधानसभा क्रमशः महू, राऊ, सांवेर व देपालपुर में विशेष जनसंपर्क अभियान सघन रूप से चलाया गया, जिसमें अतंर्गत हितग्राहियों से संपर्क दायित्ववान कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। विशेष जनसंपर्क अभियान में हितग्राहियों को सभी वर्गो की हितैषी जनकल्याकारी सरकार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहानजी के नेतृत्व में जो सैकड़ों सराहनीय योजनाएं लागू हुई है, उनकी विस्तृत जानकारी दी गई तथा केन्द्र सरकार के भी सभी वर्गो के लिये किये गये प्रयासों की भी जानकारी दी गई। उक्त अभियान में हितग्राहियों को पिछली निकम्मी सरकारों की वजह से मध्यप्रदेश पहले बिमारू राज्य हुआ करता था, निकालकर बिमारू से जुझारू से, जुझारू से सुचारू और अब प्रदेश को सुचारू से समृद्ध बनाने की बारी है। इस अभियान में आप सभी की भूमिका बहुत अहम है। इसलिये यह मौका नहीं चुकना है और हमें 28 नवम्बर को सुबह 10 बजे से पहले अपने-अपने मतों का उपयोग करके अपने नाते-रिश्तेदारों को भी वोट डालने के लिये प्रेरित करना है और इस बार शत्-प्रतिशत मतदान करना है।