भाजयुमो ने दौड़ लगाकर किया लौह पुरुष को याद

– सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
– कुंदा तट गणेश मंदिर से भाजपा कार्यालय तक दौड़े कार्यकर्ता, सरदार पटेल अमर रहे के लगाए नारे
खरगोन। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर से भाजपा जिला कार्यालय तक दौड़ लगाकर सरदार पटेल अमर रहे… आदि नारे लगाए। लौहपुरुष को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया बुधवार को प्रातः 11 बजे गणेश मंदिर प्रांगण में राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार व भाजपा जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने रन फॉर यूनिटी को रवानगी दी। माशिमं उपाध्यक्ष भागीरथ कुमरावत, सीसीबी अध्यक्ष रणजीतसिंह डंडीर, विधानसभा प्रभारी प्रकाश रत्नपारखी, विधानसभा पूर्णकालिक नवीन कुवादे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले, मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार, लोकसभा क्षेत्र प्रबंध समिति मीडिया प्रभारी मोहन जायसवाल, आईटी सेल जिला संयोजक विश्वास ताम्रकर, युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य रवि जायसवाल, जिला महामंत्री दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राकेश आलीवाल, रवि वर्मा, अनूप गोस्वामी, मीडिया प्रभारी योगेश चांदौरे, कार्यालय मंत्री मयंक जिंदल, नगर अध्यक्ष प्रफुल्ल जायसवाल, महामंत्री कमलेश मुकाती, मनीष शर्मा, पंकज परिहार, उपाध्यक्ष शुभम जायसवाल, गोकुल वर्मा, विनोद गोले, दिलीप जिलवाने, राहुल पंवार, गणेश सोलंकी, बबलू भाटिया, दुर्गेश चौधरी, संदीप सोनी, वरुण सोनी आदि ने दौड़ में भाग लिया। दौड़ सराफा बाजार, एमजी रोड, सनावद रोड होते हुए जिला कार्यालय पर समाप्त हुई। श्री चौहान सहित भाजपा नेताओं ने सरदार पटेल के जीवन, देश के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भागीदारी, 562 छोटी-बड़ी रियासतों के भारत में विलय, हैदराबाद नवाब के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही, उपप्रधानमंत्री रहते किए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डालकर उन्हें भारत माता का सच्चा सपूत बताया। वक्ताओं ने कहा सरदार पटेल अपने कार्यों के कारण ही लौह पुरुष कहलाए। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित के कार्यों में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री आलीवाल ने किया व आभार श्री यादव ने माना।