मंडला,भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों में हुई बैठकों में विशेष जनसंपर्क अभियान को प्रभावी बनाने तथा बूथ स्तर पर संपर्क अभियान के माध्यम से हितग्राहियों मतदाता से घर-घर संपर्क कर सरकार एवं संगठन की योजना से आमजन को अवगत कराने एवं मतदान की अपील करने कार्यकर्ता क्षेत्र में पहुंच रहे हैं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रतन ठाकुर के मार्गदर्शन में मंडला नगर मंडला ग्रामीण बम्हनी बंजर चिरई डोंगरी नैनपुर नगर नैनपुर ग्रामीण नारायणगंज बीजाडांडी निवास बकौरी मवई बिछिया अंजनिया मोहगांव मंडल में संपर्क अभियान के तहत प्रभावी वृहद बैठकों में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही नगर भाजपा मंडल में हुई बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अंजनी तिवारी ने कहा कि पार्टी में हमारा योगदान तभी सार्थक होगा जब हम अपने बूथ को जीतदिलाएंगे और अपने प्रत्याशी को विधायक बनाएंगे इसलिए चुनाव के पूर्व हम सभी कार्यकर्ता प्रदेश और केंद्र सरकार के द्वारा किए गए जन कल्याण कार्य को लेकर जनता तक पहुंचे इस अवसर पर महामंत्री श्री प्रफुल्ल मिश्रा विनोद कछवाहा सुधीर कसार जय दत्त झा सुमित लल्ला जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि समृद्ध मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए जन जन का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिले इस योजना के साथ हमें आम मतदाता तक पहुंचना है बैठक में आशीष शर्मा गिरीश चंदानी श्रीमती सुषमा मिश्रा सुधीर दुबे उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री रानू राजपूत एवं आभार नगर उपाध्यक्ष रितेश राय द्वारा किया गया बैठक मैं महेश विश्वकर्मा कैलाश रावत कमल सोनी सनद अग्रवाल सुरेंद्र दुबे हजारी श्रीवास बसंत चौधरी मंजू कछवाहा प्रमोद चौरसिया नरेश कछवाहा पारस असरानी सुदीप ब्रजपुरिया अनुराग चौरसिया मनीष चौधरी संजय गुप्ता आनंद तिवारी सुजीत जैन आकाश छत्री प्रीति राय शालनी सुनेरी शिखा श्रीवास्तव नाहिद तबस्सुम रागिनी तिवारी किशोर तिवारी आनंद तिवारी पवन ज्योतिषी अतुल चौरसिया वैशाख नंदा उपस्थित रहे