युवा एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर धार पहुंची राजलक्ष्मी, वजनी ट्रक को खींचने का किया प्रदर्शन

धार। युवा एवं महिला शक्ति सशक्तिकरण के संकल्प को लेकर चेन्नई तमिल नाडु की सुश्री राजलक्ष्मी मांडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण के संदेश से प्रभावित होकर 20 सदस्य टीम के साथ धार पहुंची । उनका स्थानीय मोहन टॉकीज चौराहे पर युवा मोर्चा व महिला मोर्चा सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुष्प माला व पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया । उन्होंने युवा एवं महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ ही कहो दिल से मोदी फिर से का संदेश दिया और प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने लगभग 100 मीटर की दूरी तय करते हुए ट्रक को अपनी बाहों और दांतो के साथ खींचकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। ज्ञात रहे की सुश्री राजलक्ष्मी दुनिया की दूसरी ऐसी महिला हे जो दांत से ट्रक खींचती है। इस कार्यकम सुश्री मांडा का स्वागत युवामोर्चा जिला अध्यक्ष सन्नी रीन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पाठक, मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, कार्यालय मंत्री दीपक शर्मा, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया,भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा, राजेश हारोड़, मुन्नालाल राठौड़ , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल व बादल मालवीय, गोल्डी चौहान, महिला मोर्चा जिला महामंत्री कुसुम सोलंकी, सोनू ठाकुर, विनीता जोशी व नगर अध्यक्ष रीमा राठौर प्रज्ञा ठाकुर, आदि ने किया। इस अवसर पर पदाधिकारी शिव पटेल, जयराज देवड़ा, विजय गवली, दिनेश नायक, पार्षद राजेश सिसोदिया, कमल दुबे, रवि मेहता, आकाश सोनी, अनीता अग्रवाल, लक्ष्मी बाई नरोले, संजय शर्मा, कमल सोलंकी, डाली जाधव, अर्चना मुकाती,सुनीता देवास्कर, हीरा मौर्य,सोनिया राठौड़ अनु पाल, मीनू कुरेशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।