आप प्रवक्ता नेहा बग्गा भारतीय जनता पार्टी में शामिल




भोपाल। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता *नेहा बग्गा* ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलवाई है। आम आदमी पार्टी में नेहा राष्ट्रीय स्तर पर भी मीडिया का काम देख चुकी हैं। 

नेहा ने कहा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवम प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह जी लगातार जनहित में कार्य कर रहे है और भाजपा के पास जनता के लिए *विजन* भी है और उसे पूर्ण करने का *मिशन* भी है जबकि दूसरी ओर AAP में न कोई विजन बचा न ही मिशन।