भाजयुमो के नवमतदाता टाउन हॉल कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया संबोधित
जबलपुर। भाजपा भविष्य को देखने वाली पार्टी है और देश का भविष्य युवा है साथ ही हमारा नारा है ’भविष्य का संदेश समृद्ध मध्यप्रदेश’ और इस संकल्प को पूरा करने में आप सभी युवाओ के योगदान की आवश्यकता है, उक्ताशय के उद्गार भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी साँसद श्री विनय सहस्त्रबुद्धे ने भाजयुमो महानगर द्वारा आयोजित “नवमतदाता युवा टाउन हॉल“ कार्यक्रम के दौरान स्थानीय दद्दा परिसर मदनमहल में दिए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओ को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सहस्त्रबुद्धे ने संबोधित करते हुए कहा मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है और इस चुनाव में हमे एमएलए, मंत्री नही चुनना है बल्कि प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए ऐसी विचारधारा का चुनाव करना है जिसके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और जिसने विकास की अवधरणा को धरातल पर उतारा है और यह सब किया है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में और केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रदेश का परिद्रश्य बदला है। देश मे पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी ने युवा आयोग का गठन किया था और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पहली बार स्किल डेवलोपमेंट मंत्रालय बनाया क्योकि स्नातक युवाओ की संख्या तो लगातर बढ़ रही पर रोज़गार कम है इसके लिए स्किल डेवलोपमेंट को बढ़ाना होगा, इससे यह तय है कि हमारी सरकारें युवाओ को आगे बढ़ाने कृत संकल्पित है।
श्री सहस्त्रबुद्धे ने कहा मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में युवाओ से संवाद कर समृद्ध मप्र बनाने सुझाव ले रहे है आप भी ऑन लाइन एवं लिखित में अपने सुझाव दे सकते है ताकि आपके सुझावों से हम ऐसे प्रदेश को बना सके जो न सिर्फ विकसित हो बल्कि समृद्ध और वैभवशाली हो।
कार्यक्रम के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया जिसमें मुख्यमंत्री जी ने युवाओ को समर्द्ध प्रदेश बनाने का आह्वान करते हुए और उनके सुझावों को सुनते हुए अपनी भागीदारी देने कहा।
कार्यक्रम को महापौर डॉ स्वाति गोडबोले ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री शरद जैन, विधायक अंचल सोनकर, श्री अशोक रोहाणी, अविवि निगम उपाध्यक्ष श्री एसके मुद्दीन, पूर्व विधायक श्री अजय विश्नोई, भाजपा महामंत्री श्री संदीप जैन मंचासीन थे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल ने रखते हुए बताया कि आज युवा टाउनहॉल कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम भोपाल आयोजित हुआ जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे शामिल हुए और हर्ष का विषय है कि जबलपुर में हमारा मार्गदर्शन करने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय सहस्त्रबुद्धे पधारे हैं। भोपाल के कार्यक्रम का प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर पटेल एवं आभार राज भटनागर ने किया। इस अवसर पर प्रणीत वर्मा,, संतोष रैकवार, अभिषेक पॉल, लीविश पटेल, टीटू सोनकर आयुष चौबे, रौनक अग्रवाल, रवि शर्मा, कमल सिंह, शुभम अरिहंत, यशराज शर्मा, सुदीप सिंह, योगेश सिंह, मोनू पटेल, अनिकेत चौरसिया, अनुपम जुझार, प्रवीण त्रिपाठी, राहुल पटेल के साथ बड़ी संख्या में युवा छात्र, छात्राये उपस्थित थे।