समृद्ध मध्य प्रदेश बनाने के लिए आगे आएं युवा- श्री नरेंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर। मंगल वाटिका में आज आयोजित युवा मोर्चा के टाउन हॉल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए भारत सरकार के मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने कहा कि आज युवा मोर्चा का नवमतदाता टाउन हॉल कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से 230 विधानसभाओ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी लाइव संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से समृद्ध मध्य प्रदेश बनाने में युवाओं की भूमिका क्या होनी चाहिए और इसमें हमारा मध्य प्रदेश, समृद्ध मध्य प्रदेश कैसा होना चाहिए। आज के मार्गदर्शन को सुनकर हम सब सुनिश्चित करेंगे आने वाले चुनाव में क्या भूमिका हो सकती है। युवाओं के जीवन की सार्थकता होगी कि हम मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने में अपना योगदान दे सकें इस अवसर पर युवा मोर्चा को बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर मंच पर मंत्रीगण श्रीमती मायासिंह, जयभान सिंह पवैया, उप्र के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, जिला महामंत्रीगण कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया, रामेश्वर भदौरिया, मीडिया पैनलिस्ट आशीष अग्रवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विवेक चौहान, विक्रंात भदौरिया आदि उपस्थित थे।


कार्यक्रम का संचालन हरीश यादव एवं आभार अजय गुप्ता ने व्यक्त किया।
श्री तोमर ने कहा कि भाजपा की मंशा इस कार्यक्रम के माध्यम से समृद्ध मध्य प्रदेश के लिए युवाओं से सुझाव लेना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं से सीधा संवाद कर रहे हैं। इस अवसर पर राजेश सोलंकी, अशोक जादौन, प्रमोद खंडेलवाल, पारस जैन, भरत दांतरे, शिवेंद्र सिंह राठौर, नीलिमा शिंदे सहित सैकडों कार्यकर्ता तथा सैकडों युवा उपस्थित थे।