युवाओं को बताया कैसा हो भविष्य का मध्यप्रदेश नव मतदाता युवा टाउन हॉल कार्यक्रम संपन्न

 

धार। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवाओं से भविष्य के मध्यप्रदेश, उनके सपनों के मध्यप्रदेश के निर्माण के बारे में उनके सुझाव जानने के लिए जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रो में नव मतदाता युवा टाउन हॉल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के तहत धार जिला भाजपा कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मध्यप्रदेश के सभी युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। धार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेष कार्यसमिती सदस्य संजय वैष्णव, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सन्नी रीन, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया विषेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने कैसा हो मेरा मध्यप्रदेश विषय पर अपने-अपने सुझाव जमा पेटी में डालेे। इस दौरान युवा मोर्चा पदाधिकारी लाखन सिंह नवासा, जीवन पटेल, हरीश आर्य, युवा मोर्चा धार नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल, ग्रामीण उमेश रघुवंशी पीथमपुर, किशोर दय्या जी दिग्ठान, संजय पटेल तिरला, कृष्णा पाल देवडा, धार नगर महामंत्री बादल मालवीय व गोल्डी चैहान, सौरभ त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, अभिजीत फटाले, मनोज प्रजापत, कुलदीप आर्य ,महेश बोड़ाने, गौरव वैष्णव, राज मोरे, संदेश पटेल, पराग भोंसले, आदित्य जाधव, राघव बाजीगर, लक्ष्मीनारायन नायक, समस्त युवा मोर्चा धार नगर पदाधिकारी मौजूद थे।

विधानसभा स्तर पर इन स्थानों पर हुए कार्यक्रम
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सन्नी रीन ने बताया कि इसके अतिरिक्त नव मतदाता युवा टाउन हॉल कार्यक्रम जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रो में भी संपन्न हुए जिसमें लगभग 10 हजार युवाओ ने कार्यक्रम में सहभागिता की बदनावर विधानसभा का चन्दरलीला गार्डन, धरमपुरी विधानसभा का धामनोद के नर्मदा मांगलिक भवन, मनावर विधानसभा का मनावर के खण्डेलवाल मांगलिक भवन, गंधवानी विधानसभा का गंधवानी के सिर्वी समाज की धर्मशाला, कुक्षी विधानसभा का कुक्षी के गणगौर पैलेस, सरदारपुर विधानसभा का सरदारपुर के शंकर गार्डन में कार्यक्रम संपन्न हुए।