युवा टाउनहॉल कार्यक्रम के लिए पहुँचा युवाओं को हुजूम

युवा टाउनहॉल कार्यक्रम में युवाओं ने दिया प्रदेश की समृद्धि के लिए सुझाव
भिण्ड। भाजयुमो के पूरे प्रदेश में 28 अक्टूबर को आयोजित हुए युवा टाउन हॉल कार्यक्रम में युवाओं को एकत्र कर प्रत्यक्ष चर्चा के लिये जिला भर के युवा समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए अपने सुझाव देंने पहुंचे। भाजयूमो के आमंत्रण पर रविवार को युवा टाउनहॉल कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित किया जिसके तहत जिले भर में सभी विधानसभा में युवाओं ने प्रदेश के मुखिया को सुना, यह मुख्य कार्यक्रम भोपाल में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान शामिल हुए इसका सीधा प्रसारण प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में किया गया, इस आयोजन के लिए पूरे जिले में विधानसभा प्रभारी बनाए गए एवं हर आयोजन के लिए अधिक से अधिक युवाओं को शामिल किए जाने का लक्ष्य पहले से ही तय कर लिया गया था। इस में मुख्य रूप से नव मतदाता, विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत युवा जैसे युवा अधिवक्ता, युवा डॉक्टर, युवा इंजीनियर, युवा असंगठित कामगार, युवा किसान, युवा स्व सहायता समूह के सदस्य, सांस्कृतिक एवं धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े हुए युवा, अनुसूचित जाति-जनजाति के युवा एवं सभी क्षेत्रों-सभी वर्गों के युवा उपस्थित रहें।

मेहगांव:-
मेहगांव के मंगलम गार्डन में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कांकर की अगुवाई यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिलाध्यक्ष ने कहा हमने देश के प्रति सोचने का पैमाना बदल दिया है सीमा के दुश्मनों या फिर देश में घुसपैठिये कोई नहीं बचेंगा, आजादी के 75 साल होने तक सबको मकान, स्वास्थ्य और सम्मान का सपना साकार होने जा रहा है, मध्यप्रदेश जैसे विकास के क्रांतिकारी कदम और कही नहीं देखे जाते, हमारा नेता और नीति स्पष्ट है, विरोधी बताए उनके पास क्या है ?मुझे हसी आती है जब राहुल गांधी सुरक्षा पर भी बात करते है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश की समृद्धि, सुरक्षा और समाज के कल्याण की दिशा में सोचने का पैमाना बदल दिया है। इसी कारण से आज देश के भीतर न सिर्फ गरीबों के चेहरे पर आत्म विश्वास जागा है बल्कि देश के बाहर भी भारत की प्रगति के कारण भी प्रतिष्ठा बढ रही है। आज देश की सीमाओं पर आंख गडाने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता है। वही देश के भीतर से घुसपेठियों को खदेडने का अभियान जोर पकड चुका है। हमने राष्ट्र की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, विदेश नीति और समाज कल्याण में आमूल चूल परिवर्तन के लिए साहसिक निर्णय लिए है। मध्यप्रदेश में भी पिछले 15 वर्षो में जो काम किए गए है ऐसे संवेदनशील और क्रांतिकारी कार्यो के उदाहरण अन्य कही दिखायी नहीं देते। इसलिए मैं कहता हंू कि देश ने जो करवट बदली है उसको निरतंर बनाए रखने के लिए भारत को सभी मोर्चा पर शिखर गामी बनाने के लिए आने वाले 2018-19 के चुनाव हम बेहद असरकारी होंगे। हम देश में एक नया इतिहास लिखने जा रहे है और यह इतिहास युवाओं की उर्जा उत्साह तथा पराक्रम से ही लिखा जायेगा। उनके कारण भारत का मानचित्र नहीं बदल सका अन्यथा हालात कुछ और होते। युवाओं को ऐसी विभूतियों से प्रेरणा लेकर अपना जीवन प्रशस्त करना चाहिए जो दूसरों के लिए जीते रहे। इसी प्रकार के महापुरूषों की प्रेरणा से और विचारधारा से चलने वाली सरकार आज इस देश में है।इस अवसर पर जिले के उपाध्यक्ष गुरुदेव नरवरिया,भरत शर्मा, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिर्राज ब्यास,कार्यक्रम प्रभारी अजय त्यागी, मंडल अध्यक्ष जगदीश शर्मा, विनोद चौहान , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गणेश जादौन, नीरज यादव लोकेंद्र चौहान, नीरज शर्मा, सत्यभान नरवरिया विशेष रूप से यहाँ मौजूद रहे।


भिण्ड:-
इस दौरान सभी विधान सभाओं में एकत्रित हुए युवाओं को संबोधित करने मुख्यवक्ता भी मौजूद रहे जिसमे भिण्ड विधानसभा में सरमन सिंह मेमोरियल स्कूल में विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि हमने किसानों को फसलों के डेढ गुने दाम दिए, 5 लाख तक की स्वास्थ्य योजना दी लेकिन वे फिर भी कहते है मोदी हटाओ। कैसे आश्यर्च की बात है कि स्वयं मायावती जी कहती है कि हमें देश में मजबूत नहीं मजबूर सरकार चाहिए। जो लोग मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख रहे है उनके पास न नेता है न नीति है और न नीयत है। ऐसे लोग क्या सरकार देंगे। मैं डंके की चोट पर कहता हंू कि हमारे पास शिवराजसिंह चैहान है। अब वे बताए उनके पास कौन है। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा खुद को प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा करते है तो ममता, लालू, शरद सब विरोध में खउे हो जाते है। लेकिन हम जब कहते है कि हमारा नेता विश्व स्तर के नरेन्द्र मोदी है तब पूरा संगठन समर्थन में तालियेां की गडगडाहट से सहमति प्रदान करना है। उन्हेें बेटा, बेटी, पोते बनाने है, हमें मजबूत देश बनाना है।
इटावा विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि युवाओं से आव्हान है कि देश 50 साल बाद कैसा हो यह आपको तय करना है। 50 साल बाद भी कोई देश की सीमा की ओर आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर सके। हमें ऐसा नेतृत्व देना है। इसलिए आज और अभी से संकल्प लीजिए। 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर हम भूखमरी, बेरोजगारी और अशिक्षा को देश से निकाल देंगे। हम अच्छी तरह जानते है ऐसा संकल्प मोदी जी के अलावा कोई नहीं ले सकता। युवाओं को याद नही होगा कि 2003 का मध्यप्रदेश जब कांग्रेस की सरकार थी तो कुल बजट 20 हजार करोड होता था आज वह 2 लाख करोड है। प्रदेश की जीडीपी 1 लाख करोड थी आज 7 लाख करोड है। प्रति व्यक्ति आय 15 हजार रूपए थी आज 80 हजार रूपए है। मध्यप्रदेश अर्थव्यवस्था में नीचे से दूसरे नंबर पर था आज उपर से चैथे नंबर पर है। सिंचाई, कृषि और सडकों के मामले में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने इतिहास रचा है। कारण बहुत स्पष्ट है कि जो गरीबी और दुखों के बीच से निकलकर आगे आता है, सरकार बनाता है वही समाज का विकास कर सकता है।भिण्ड विधानसभा में भाजयूमो प्रदेश कार्यसमिति सोनू सिकरवार, जिला महामंत्री अनिल सिंह कुशवाह, नगर अध्यक्ष उपेन्द्र भदौरिया, भाजयूमो नगर अध्यक्ष समीर भदौरिया , कौशल चौहान, वैभव चतुर्वेदी, शैलू रितोरिया, गोलू सोनी मंचासीन रहे।


गोहद:-
गोहद में देव वाटिका बस स्टैंड पर हज़ारों की तादाद में मौजूद युवाओं के बीच प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवपुरी के भाजपा नेता धेर्यवर्धन शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के विकास के सामने कांग्रेस बौनी है, कांग्रेस यानी बंटाधार नेताओं का समूह है मैं गोहद के युवाओ के जोश को देखकर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और सिंधिया सहित कांग्रेस के सभी नेताओं को चुनौती देता हंू कि वे मंच, तारीख और समय तय कर लें विकास के मुद्दे पर हमारे भाजयुमो का प्रत्येक युवा कार्यकर्ता ही अब उनसे बहस कर लेगा।क्योंकि कांग्रेस सरकार 13 वे वित्त आयोग तक मध्यप्रदेश को मात्र 1.34 लाख करोड रूपए दिया करती थी उसी मध्यप्रदेश को आज हमारी सरकार 3.44 लाख करोड रूपए देती है। हमने 56 हजार करोड रूपए अन्य योजनाओं मंे भी दिए है। यह सभी बातों का आंकलन करने की आवश्यकता है और मध्यप्रदेश तथा देश भविष्य में कैसा दिखायी दे यह इसी चुनाव में तय करना है। इसलिए युवा उठे और आज जो विकास तथा राष्ट्रवाद की हवा देश में चल रही उसे आंधी में बदले और आंधी को ऐसी सुनामी में बदल दे जो देश का विकास नहीं चाहते। जो देश को समृद्ध और सशक्त नहीं चाहते वह उखड जाए और चम्बल कुआँरी सिंध नदी में डूब जाए। इस दौरान उत्तरप्रदेश प्रदेश महामंत्री अशोक कटारे व भाजयूमो जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुर्जर ने भी युवाओ को संबोधित किया। गोहद विधानसभा में उत्तरप्रदेश के प्रदेश महामंत्री भाजपा अशोक कटारिया,शिवपुरी से धेर्यवर्धन शर्मा,राम निवास शर्मा,कमल तोमर,निहार सिंह,हरनारायण कुशवाह,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व गोहद विधानसभा प्रभारी प्रदीप शर्मा,भाजयुमो अध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर, जिला महामंत्री उपेंद्र राजौरिया,उमेश कांकर रक्षपाल सिंह,रवि तोमर,भीकम कौशल,शिशु चौहान,मंचासीन रहे। मंच का संचालन प्रदीप भारद्वाज ने किया।

लहार:-
लहार के चौहान गार्डन में पूर्व विधायक रसाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं के बीच मौजूद रहें। उन्होंने युवाओं को बताया कि मोदी जी की आर्थिक नीतियों के कारण मिल रहे अंतर्राष्ट्रीय सम्मान का जिक्र आज विश्व मे होता है कि देश का इससे बडा गौरव क्या हो सकता है कि दाभोस में आयोजित आर्थिक परिषद की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति टंªप के होते हुए भी मोदी जी को उदघाटन भाषण करने का सम्मान प्रदान किया गया। निश्चित तौर पर यह मोदी जी का नहीं हमारी बढती अर्थव्यवस्था का और सवा करोड भारतीयों का सम्मान था। आज देश में गरीबों के लिए जो किया जा रहा है वह हमारी संवेदनशीलता का परिणाम है।चाहे कौशल विकास हो, स्किल इंडिया हो, स्टार्टअप हो या स्टेंडअप। युवाओं के लिए ऐसी अनेक योजनाएं बनाकर सरकार ने आमूलचल परिवर्तन के प्रयास किए है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पूर्ण बहुमत की हमारी सरकार है और दूसरी तरफ तमाम दलों को लेकर देखे जा रहे महागठबंधन के सपने। हम देश के लिए लड रहे है और वे कुर्सी के लिए लड रहे है। हम कहते है बेरोजगारी हटाओ वे कहते है मोदी हटाओ। हम कहते है अशिक्षा और भ्रष्टाचार मिटाओ वे कहते है मोदी हटाओ। इस दौरान मुख्य रूप से युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य सिमिति सदस्य एवं विधानसभा प्रभारी लहार श्री सनत पुजारी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा हिर्देश प्पुरोहित, जिला मंत्री अजय सिंह चौहान, विधानसभा प्रभारी लहार श्री रामकुमार महते, समृद्ध मध्य प्रदेश के विधानसभा प्रभारी कोकसिंह चौहान, अजा मोर्च जिलाध्यक्ष जितेंद भास्कर, निधि प्रमुख विधानसभा लहार राजीव शुक्ला, युवा मोर्चा मिहोना मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र सोनी, युवा मोर्च लहार मंडल अध्यक्ष निमित्त चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।