भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की जनआशीर्वाद यात्रा 9 सितंबर को मण्डला और डिण्डोरी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनआशीर्वाद लेंगे।
9 सिंतबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान प्रातः 11.15 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा बिछिया पहंुचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। आप हेलीकाॅप्टर द्वारा बिछिया से समनापुर पहंुचकर 12.45 बजे मंचसभा एवं समनापुर से शाहपुरा पहुंचकर 2.15 बजे मंच सभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। दोप. 4.30 बजे निवास में मंच सभा एवं रात्रि 8 बजे मण्डला में मंच सभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। आप रात्रि विश्राम मण्डला सर्किट हाउस में करेंगे।