भाजपा के अभियान को जन जन तक पहुंचाएं: संपतिया उइके
आईटी सोशल मीडिया विभाग की बैठक सम्पन्न
मण्डला। भाजपा जिला कार्यालय में आईटी सोशल मीडिया विभाग की आयोजित बैठक में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स संचार व सूचना का जरिया है जिन के माध्यम से लोग अपनी बात बिना किसी रोक टोक के रख सकते हैं, वर्तमान चुनाव के दौर में सरकार और संगठन के विषयों को जन जन तक पहुंचाने में आईटी सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहेगी। श्री कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेश इन दिनों प्रदेश व केंद्र सरकार की लोकप्रियता से घबरा कर क्षेत्रों में भ्रामक मुद्दों से जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, कांग्रेस को इस चुनावी दौर में हर मोर्चों पर करारा जवाब देने के लिए आईटी सोशल मीडिया के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से तैयार रहकर उनका सामना करें। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों से अलग चर्चा कर उनकी बातें फोटोग्राफ सहित पोस्ट करें। साथ ही प्रतिदिन अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दों से जनकल्याण के हुए कार्यों से लोगों को अवगत कराएं।
बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि जिले की सोशल मीडिया टीम भाजपा के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है, उन्होंने सोशल मीडिया टीम की महिला कार्यकर्ता पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वह महिलाओं के हितार्थ देश और प्रदेश में सरकार द्वारा किए जा रहे जन कल्याण के काम को अपनी पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर यह बताएं कि मातृशक्ति के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने मेंभाजपा की केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार का योगदान है। जिला महामंत्री प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि हमारे द्वारा प्रेषित पोस्ट सनसनी फैलाने के लिए नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़ी व प्रमाणिक होनी चाहिए ताकि भाजपा कीसोशल मीडिया की समाज में विश्वसनीय भूमिका स्थापित हो साथ ही जिले के हर क्षेत्र की राजनीतिक खबरें घटनाओं की जानकारी से अपडेट रहे।
भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने कहा कि सोशल मीडिया अन्य पारंपरिक तथा सामाजिक तरीकों से कई प्रकार से अलग है आईटी सोशल मीडिया की सक्रिय भूमिका चुनाव प्रबंधन कार्यकर्ताओं के लिए मददगार साबित होती रही है हम सरकार और संगठन के विषय मे जनता के विचारों को जाने और सोशल मीडिया में उचित विचारों से प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल अखबारों में कोई खबर देर से आती है परंतु सोशल मीडिया के सशक्त माध्यम से खबरें त्वरित मिलती है इसलिए हमारे द्वारा प्रेषित खबर प्रामाणिक हों परंतु जल्दबाजी के कारण कोई चूक नहो इसका भी ध्यान रखना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन आईटी सोशल मीडिया विभाग जिला संयोजक विवेक अग्निहोत्री एवं आभार मंडला विधानसभा मीडिया प्रभारी आनंद सोनी ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री देव सिंह सैयाम, जिला महामंत्री नीरज मरकाम, सचिव प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सुमत जैन, जिला अध्यक्ष भाजयुमो रवि सोनवानी, वीरेंद्र नामदेव, जगत मरावी, सर्वेश शुक्ला, रेवती रमन कछवाहा, दीपक नामदेव, रागनी कछवाहा, अंशुमाली शुक्ला, आशीष झरिया, समीर महेश्वरी, अमित सैयाम, मयंक चौरसिया, सुखदेव रजक, आशीष चौरसिया, प्रवेश सिंगोर, उमा यादव, गीता साहू, सुनीता सोनी, कविता पाठक, अंकित कछवाहा, शुभम कछवाहा, संदीप बरमैया, ज्ञानी सिंह वरकडे सहित जिले की आईटी सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।