भारतीय जनता युवा मोर्चा का टाउनहॉल कार्यक्रम 28 को
राजधानी भोपाल के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करेंगे संवाद
भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में 28 अक्टूबर को युवा टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं से समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए सुझाव लिए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम राजधानी भोपाल में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान युवाओं से संवाद करेंगे। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे ने बताया कि 28 अक्टूबर को युवा टाउनहॉल कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम भोपाल में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान युवाओं से संवाद करेंगे। इसका सीधा प्रसारण प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 10 लाख से अधिक युवाओं को शामिल किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। श्री पांडे ने बताया कि पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम एक साथ सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नव मतदाता, विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत युवा जैसे युवा अधिवक्ता, युवा डॉक्टर, युवा इंजीनियर, युवा असंगठित कामगार, युवा किसान, युवा स्व सहायता समूह के सदस्य, सांस्कृतिक एवं धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े हुए युवा, अनुसूचित जाति-जनजाति के युवा एवं सभी क्षेत्रों-सभी वर्गों के युवा उपस्थित रहेंगे।
भोपाल में रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर होगा मुख्य कार्यक्रम
भोपाल में मुख्य कार्यक्रम रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें मुख्यमंत्री की युवाओं से चर्चा करेंगे। युवाओं से मुख्यमंत्री के संवाद का सीधा प्रसारण सुबह 11.30 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडे उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार संभागीय केन्द्रों पर होने वाले कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्य अतिथि रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ग्वालियर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्री विनय सहस्त्रबुद्धे जबलपुर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा रीवा, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक सागर, केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत उज्जैन और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में आयोजित युवा टाउन हाल कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।