भारतीय जनता का मोर्चा मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित नव मतदाता टाउन हॉल कार्यक्रम की तैयारी हेतु भाजपा प्रदेश कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित हुई ।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आगामी 29 अक्टूबर को आयोजित नव मतदाता युवा टाउन हॉल कार्यक्रम हेतु युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता प्रदेश भर के लाखों नव मतदाताओं को मुख्यमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम से जोड़ रहे हैं । कार्यक्रम प्रदेश की सभी 230 विधानसभा में एक साथ आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी 230 विधानसभा में युवाओं को संबोधित करेंगे । युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पांडेय ने कहा कि प्रदेश के युवा भविष्य के मध्यप्रदेश निर्माण हेतु कैसा हो मेरा मध्यप्रदेश विषय पर अपने सुझाव देंगे ,साथ ही भोपाल से लाइव होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित युवा साथी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से सीधा संवाद करेंगे । प्रदेश की सभी 230 विधानसभा में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने हेतु युवा मोर्चा मध्यप्रदेश की तरफ से संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं । साथ ही सभी विधानसभाओं में जिला स्तर पर भी युवा टाउन हॉल कार्यक्रम हेतु विधानसभा वार प्रभारी बनाए गए हैं । श्री पांडे ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व , केंद्रीय मंत्री गण, भाजपा के मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक एवं सभी जनप्रतिनिधि गण किसी ना किसी विधानसभा में अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे । बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री बीडी शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लूणावत, श्री रामेश्वर शर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ सिंह, भोपाल सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर एवं युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे ।