लखनऊ में राम मंदिर को लेकर बीजेपी-संघ में मंथन


लखनऊ में बीजेपी अध्यक्ष श्री अमित शाह संघ और बीजेपी के नेताओं के साथ मंथन में लगे हैं. एक दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे श्री अमित शाह बीजेपी और संघ के नेताओं के साथ उत्तप्रदेश में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. संघ और बीजेपी के नेताओं की तरफ से जमीनी स्तर से आए फीडबैक के आधार पर यूपी में आगे की रणनीति को अंजाम दिया जाएगा.श्री अमित शाह के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी के यूपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल, बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव, यूपी बीजेपी के सभी प्रदेश महासचिव, यूपी के संघ के सभी 6 प्रांतों के प्रांत संघचालक, प्रांत कार्यवाह, प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक भी इस बैठक में शामिल हैं. बीजेपी अध्यक्ष श्री अमित शाह इन दिनों पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार चुनावी राज्यों का दौरा करने में लगे हैं. लेकिन, यूपी की अहमियत का अंदाजा उनको है. पिछली बार लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के बढ़े ग्राफ ने ही पार्टी को इतनी बड़ी सफलता दिलाई थी.

अमित शाह का लखनऊ दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब यूपी समेत देश भर में राम मंदिर मुद्दे को लेकर फिर से चर्चा गरमाने लगी है. खासतौर से संघ परिवार के मुखिया मोहन भागवत की तरफ से मंदिर बनाने को लेकर कानून बनाने की मांग के बाद से बीजेपी के उन नेताओं को बोलने का मौका मिल गया है जो राम मंदिर के मुद्दे पर मुखर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश के मुसलमानों को भगवान श्रीराम का वंशज बताया तो मुख्तार अब्बास नकवी ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम को सभी हिंदुस्तानियों का वंशज बताया. यहां तक कि खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी अयोध्या में राम मंदिर जल्द बनने की बात कही है.