सभा को संबोधित करते हुए चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैंने 2008 और 2013 की रथ यात्राएं देखी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की पिछली दोनों यात्राओं से ज्यादा समर्थन इस बार मिल रहा है। सभा में आप लोगों की उपस्थिति इस बात की साक्षी है। श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में ग्वालियर की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे थे, लेकिन शिवराजसिंह जी ने मुख्यमंत्री बनते ही ग्वालियर में 1 हजार करोड़ की सड़कें बनवाईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग चुनाव के मैदान में आते हैं और झूठ बोल रहे हैं। जनता से झूठे वादे कर रहे हैं। मंदिर और मस्जिदों में जाने का नाटक भी कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस का कोई नेता जनता की लड़ाई नहीं लड़ रहा। ये नेता सिर्फ सरकार बनाने के लिए लालायित हैं।