ग्वालियर पहुंची मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा
ग्वालियर। सारे राजा-महाराजा मिलकर प्रदेश में सिंचाई का रकबा नहीं बढ़ा सके। कांग्रेस के समय में प्रदेश में सिर्फ 7.30 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी। हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 41 लाख हेक्टेयर कर दिया। अगले कुछ सालों में हम इसे 80 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा देंगे। यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान ग्वालियर के तिकोनिया क्षेत्र में आयोजित सभा में की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के 60 सालों के शासन में प्रदेश में सिंचाई का रकबा नहीं बढ़ सका, इसलिए प्रदेश के किसान पिछड़ गए। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को ग्वालियर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची। यात्रा की शुरुआत तिकोनिया क्षेत्र से हुई। हेलीकॉप्टर से ग्वालियर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री मुरार के तिकोनिया क्षेत्र में पहुंचे और यहां आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा, विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह यात्रा के संभाग प्रभारी श्री जयसिंह कुशवाह ग्वालियर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जैन सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
जनता समझ गई, अब नहीं चलेगा राहुल बाबा का दिखावा
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से निकलकर गांव-गांव घूमने लगे हैं। इससे पहले उन्होंने कभी गांव नहीं देखे, किसानों के खेत नहीं देखे, खलिहान नहीं देखे और खेतों की पगडंडी तक नहीं देखी। उन्हें तो यह तक पता नहीं कि प्याज जमीन के अंदर ऊगता है, या ऊपर। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के समय राहुल गांधी खुद को किसान हितैषी बताने के लिए दिखावा कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश के लोग इस बात को समझ गए हैं और राहुल बाबा का यह दिखावा अब नहीं चलेगा।
राहुल बाबा के नेतृत्व में लगातार हारी कांग्रेस, प्रदेश में भी यही होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी एक समय पर अमेठी को ब्रांड बनाने की बातें करते थे, लेकिन वह अमेठी को देश का ब्रांड नहीं बना पाए। अब वे कभी ग्वालियर तो कभी चित्रकूट को ब्रांड बनाने की बातें करते हैं। मेड इन ग्वालियर और मेड इन चित्रकूट बनाने की बातें करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश जानता है, राहुल बाबा के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव पर चुनाव हारती रही है। कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में किसी भी राज्य में सफलता नहीं मिली है। यही कहानी मध्यप्रदेश में भी दोहराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके आशीर्वाद से प्रदेश में चौथी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी।
हर वर्ग के गरीबों की परेशानी दूर करूंगा
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने गरीबी हटाने के लिए संबल योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि यह गरीबी दूर करने का मेरा अभियान है और इसके जरिए सभी वर्गों के गरीबों की परेशानियों को हल करके रहूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली का बिल 200 रूपए प्रतिमाह कर दिया है। इस योजना के लिए जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाए हैं, चुनाव के बाद उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।