भाजयुमो मेहगांव विधानसभा की युवा टाउन हॉल को लेकर बैठक सम्पन्न


भिण्ड। मेहगांव विधानसभा की बुधवार को मंगलम गार्डन में आयोजित बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कांकर, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व मेहगांव प्रभारी गिर्राज व्यास ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर,जिला महामंत्री अनिल सिंह कुशवाह, अजय त्यागी,मोनू नरवरिया मंचासीन रहे,बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गणेश जादौन ने व कार्यक्रम का संचालन राधवेंद्र नरवरिया ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कांकर ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित होने वाले टाउन हॉल कार्यक्रम में अपने सुझाव देंकर समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए एक चाय एक राय पर सुझाव के लिये युवाओं को आमंत्रित करने का आव्हान किया है। जिलाध्यक्ष श्री कांकर ने कहा 25 अक्टूबर को युवा मोर्चा कार्यकर्ता नव मतदाताओं के मध्य जाकर ‘एक चाय एक राय’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे साथ ही दिनांक 26 – 27 अक्टूबर को युवा मोर्चा कार्यकर्ता नव मतदाताओं एवं सभी वर्गों के युवाओं के मध्य जाकर उन्हें 28 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे नव मतदाता युवा टाउनहॉल कार्यक्रम हेतु भी आमंत्रित करेंगे । इस नवमतदाता युवा टाउन हॉल कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में उपस्थित रहकर एक साथ एक समय मे टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिये जिले की पांचो विधानसभा में अलग-अलग स्थानों पर संबोधन सुनने को मिलेगा जिसमे विशेष अतिथिगण भी मौजूद रहेंगे।

इस दौरान गिर्राज व्यास ने कहा समूचे प्रदेश में एक दिन एक समय पर ही प्रदेश भर की सभी विधानसभाओं पर हजारों की संख्या में युवा एकत्रित होकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुनेंगे, सभी भाजयुमो के पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रयास करें कि नव मतदाताओं ,विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत युवा जैसे युवा अधिवक्ता, युवा डॉक्टर, युवा इंजीनियर, युवा असंगठित कामगार, युवा किसान, युवा स्व सहायता समूह के सदस्य, सांस्कृतिक एवं धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े हुए युवा अनुसूचित जाति -जनजाति के युवा एवं सभी क्षेत्रों – सभी वर्गों के युवा उपस्थित रहे ऐसा प्रयास अधिक से अधिक हो । इस अवसर पर बैठक मैं जिला मंत्री रक्षपाल सिंह, नीरज यादव,ब्रज मोहन शर्मा,सह देव भदौरिया,रोहित करैया, नीरज शर्मा,विशेस्वर नरवरिया सहित कई अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।